Advertisment

SIR: नकवी बोले- किसी भी भारतीय मुसलमान की ना नागरिकता खतरे में है ना मताधिकार

रामपुर के दो दिवसीय प्रवास पर आए पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा एसआईआर पर आयोजित कार्यक्रम में कई अहम बातें कहीं उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा।

author-image
Akhilesh Sharma
1003003729

कोयला ग्राम में भाजपा के कार्यक्रम में मुस्लिम बुजुर्गों से मिलते मुख्तार अब्बास नकवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां कहा कि किसी भी भारतीय मुसलमान की ना नागरिकता खतरे में है ना मताधिकार। नकवी ने रविवार को रामपुर में कोयला ग्राम पंचायत के ग्राम मिलक विचौला में आयोजित "स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन- एसआईआर" जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ छद्म सेक्युलर छल छत्र सुनियोजित सियासी साज़िश के तहत हर संवैधानिक सुधार पर सांप्रदायिक प्रहार के जरिए मुसलमानों को राजनैतिक हाशिए पर खड़ा करना चाहते हैं, ताकि उनमें असुरक्षा का बीज बो कर वोटों की फसल काट सकें। 

IMG-20251109-WA0246
ग्राम कोयला में भाजपा के कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्तार अब्बास नकवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

SIR को लेकर काल्पनिक भय-भ्रम का भंवरजाल फैलाने वालों से सावधान रहें

नकवी ने कहा कि इसी अपराधिक साज़िश के जरिए थोक में मुसलमानों का वोट लेने वाले राजनैतिक दलों ने फुटकर में भी उनका सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और सियासी सशक्तिकरण नहीं किया। कहा कि "शानदार प्रजातंत्र की ताक़त को शरारतपूर्ण परिवारतंत्र की आफ़त" से बदनाम करने की बकैती बेनक़ाब हो रही है। वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर काल्पनिक भय-भ्रम का भंवरजाल फैलाने वाले साजिशी सिन्डीकेट के सियासी संक्रमण से सावधान रहना होगा। वैध मतदाताओं की सुरक्षा, अवैध मतदाताओं की समीक्षा प्रभावी प्रजातंत्र के चुनावी व्यवस्था की निरंतर प्रकिया है।

नकवी ने कहा कि "साजिशी षड्यंत्र" से "संवैधानिक जनतंत्र" को बदनाम करने में लगी लफ्फ़ाजी की लम्पट लॉबी कभी हाइड्रोजन बम का फुका गोला तो कभी हथकंडों का थका झोला लेकर, प्रजातंत्र को परिवार तंत्र का बंधक बनाने की सनक-साज़िश में लगे हैं। कहा कि वोट चोरी की पिटी पटकथा पर "विदेशी मॉडल का टशन" भी सत्तालोलुप सुल्तानों के मिशन को टायं टायं फिस्स होने से नहीं बचा पाया, डायनेस्टी के डिफॉल्टर डपोरशंखों की लम्पट सोंच उनकी लुटिया डुबाऊ लोच साबित हो रही है।

Advertisment

नकवी ने कहा कि वोट चोरी के साजिशी शोर के बीच बिहार में बम्पर वोटिंग ने साबित कर दिया कि सुनियोजित साजिशों का भौकाल चुनावी चौपाल पर चारो खाने चित हुआ, मतदान के प्रति लोगों को हतोत्साहित करने की अपराधिक अराजकता नाकाम हो गई है। जनता की बम्पर वोटिंग, जनतंत्र की बम्पर विक्ट्री का संदेश है।

 नकवी ने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'कौड़ी का ठिकाना नहीं, करोड़ों की ठिठौली में लगा झूठ और झांसे के झुंड की झालर में शार्ट सर्किट हो चुका है, चुनाव में बीजेपी से फाइट से अधिक फ्रेंडली फाइट में डटे हैं। कहा कि गठबंधन सामन्ती सनक से नहीं सियासी समझ से सफल होता है, सामन्ती सियासत के सत्तालोलुप सुल्तानों को समझना होगा सरकार सामन्ती टशन से नहीं सुशासन के मिशन से बनती चलती है, सत्ता जन्मसिद्ध अधिकार नहीं जनादेश का उपहार होता है, जिसे किसी सामंती सियासत, सुल्तानी विरासत का मोहताज और मातहत नहीं बनाया जा सकता।

 नकवी ने कहा कि घमंडिया घरानों के घोंचूं घनचक्करों की धाराप्रवाह धूर्तता ने कांग्रेस को 'घर से घरौंदा, घरौंदे से घोंसला, घोंसले से घोंचू का चोचला बना दिया है। हिट एन्ड रन के खेल में कांग्रेस तो हिट विकेट हो रही है साथ ही अपने साथियों को भी बिना रन के रन आउट करा रही है और बाउंड्री के बाहर से गाना गा रही है, "हम तो डूबे हैं सनम। तुमको भी ले डूबेंगे।"

Advertisment

 नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी सत्ताइस के चुनावी समर में सत्तालोलुप सुल्तानों का सुरूर और गुरूर फिर एक बार चकनाचूर होगा और भाजपा का सुशासन सफर आगे बढ़ता रहेगा, मुसलमानों को भी भाजपा हराओ रिवाज, मिज़ाज पर आत्मचिंतन करना होगा, वरना भाजपा से दूरी को छद्म सेक्युलर सिंडिकेट मुसलमानों की मजबूती बना उनका राजनैतिक शोषण करते रहेंगे। भाजपा के प्रति अस्पृश्यता के रिवाज के बजाय अंतरात्मा के मिज़ाज से चुनाव में अपने मताधिकार की ताक़त का इस्तेमाल करना मुल्क और मुसलमानों के लिए वक्त की ज़रूरत है, अपने वोटों को वोट के सौदागरों की सम्पति नहीं, बल्कि अपने सम्मान, समृद्धि, सशक्तिकरण की सम्पत्ति बनाना होगा।

अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज रामपुर पहुंचे नकवी रामपुर निवासी चिरंजीव गुड्डू की मां के स्वर्गवास से शोकाकुल परिवार से मिलने उनके निवास गए और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, अभय गुप्ता, हंसराज पप्पू, भूकंप लोधी, पूरन लोधी, जगपाल यादव प्रदीप गुप्ता रवि रोहिल्ला, कपिल आर्य, रविंद्र रवि, संजय नरूला, अर्चना गंगवार, विवेक पांडे, रजनीश पटेल, सतनाम सिंह, मोहन लोधी, भारत भूषण गुप्ता, संजय चंद्रा, सोनू लोधी, अजय सैनी, कृष्ण अवतार लोधी, पूरन प्रधान, दिनेश शर्मा, पन्नालाल सैनी, लालता प्रसाद, कांता प्रसाद, मोहनलाल, इरशाद, ताहिर, मोहसिन नक़वी, लाल सिंह, विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: शहर में आज 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली, देखिए कहीं आपका इलाका तो प्रभावित नहीं होगा

Rampur News: दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देखी विख्यात रजा लाइब्रेरी, इतिहास और संग्रह को जाना

Rampur News: जिलाधिकारी ने SIR में लापरवाही पर BDO चमरौआ, सैदनगर और BEO नगर क्षेत्र का वेतन रोकने के साथ दी प्रतिकूल प्रविष्टि।

Rampur News: तीन दिवसीय भारत स्काउट और गाइड की जनपदीय रैली का समापन, राज्य मंत्री और डीएम ने बांटे पुरस्कार

Advertisment
Advertisment