Advertisment

Rampur News: शहर में आज 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली, देखिए कहीं आपका इलाका तो प्रभावित नहीं होगा

शहर में रविवार नौ नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कई पाॅश इलाके में चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। देखिए कौन कौन से इलाके प्रभावित रहेंगे। कहीं आपके इलाके में तो बिजली काम में बाधा तो नहीं बनेगी।

author-image
Akhilesh Sharma
बिजली संकट की आशंका

बिजली संकट की आशंका Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर में रविवार नौ नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कई पाॅश इलाके में चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। देखिए कौन कौन से इलाके प्रभावित रहेंगे। कहीं आपके इलाके में तो बिजली काम में बाधा तो नहीं बनेगी। 

अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम रामपुर ने बताया कि 9 नवंबर को प्रातः 10:00AM से 14:00 PM तक 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अजीतपुर प्रथम एवं द्वितीय रामपुर से पोषित 11 kv के अजीतपुर 1&2 व ज्वालानगर 1&2 और रायपुर 2 फीडर पर लाइनों के मरम्मत का कार्य व pwd द्वारा लाइन शिफ्टिंग का कार्य होना प्रस्तावित है। जिससे उपकेंद्र अजीतपुर प्रथम एवं द्वितीय रामपुर बिजलीघर से पोषित क्षेत्र जैसे विष्णु विहार, साईं विहार,ज्वालानगर, रफत कॉलोनी मायादेवी धर्मशाला, बजरंग बिहार, राम विहार , लक्ष्मी नगर , विकास नगर , आगापुर , मंसूरपुर , राजा टेक्सटाइल , कृष्णा विहार, लेबर कॉलोनी, रफत कॉलोनी अजीतपुर ,सैनी बस्ती, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, पसियापुर, टिकट गंज, शाहाबाद रोड, रायपुर ग्राम आदि की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

वहीं दूसरी ओर इसी दिन नौ नवंबर को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट क़ी 33 केवी लाइन का छत्तीग्रस्त केबिल बदलने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, सिविल लाइन उपकेंद्र, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल आदि क़ी बिजली आपूर्ति दोपहर 12:00 बजे से 01:00 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी। इसके अंतर्गत सिविल लाइन, बी पी कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, राधा रोड, स्टेशन रोड, बाबा दीप नगर, एकता विहार, पंवाड़िया, भम्राव्वा रोड, फेज़ूलानगर, मोदी स्कूल, मोदी कॉलोनी, बढ़पूरा सर्किल, गांधी समाधि रोड, शौकत अली रोड, कृष्णा कॉलोनी, आदि क़ी आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी। उपभोक्ताओं से जरुरी कार्य समय से पूर्ण करने या क़ोई वैकल्पिक वयवस्था करने का आग्रह किया गया है। 

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देखी विख्यात रजा लाइब्रेरी, इतिहास और संग्रह को जाना

Advertisment

Rampur News: जिलाधिकारी ने SIR में लापरवाही पर BDO चमरौआ, सैदनगर और BEO नगर क्षेत्र का वेतन रोकने के साथ दी प्रतिकूल प्रविष्टि।

Rampur News: तीन दिवसीय भारत स्काउट और गाइड की जनपदीय रैली का समापन, राज्य मंत्री और डीएम ने बांटे पुरस्कार

Rampur News: रामपुर के 200 स्कूलों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाएगा, 14 टीमें गठित

Advertisment

Advertisment
Advertisment