Advertisment

Rampur News: टांडा में 14 विवादित दुकानें ध्वस्त कराईं, आज से गरज सकता है 1500 दुकानों पर बुलडोजर

टांडा में गुरुवार की देर शाम किराए की विवादित वाली 14 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। शुक्रवार को 1500 दुकानों पर बुलडोजर गरज सकता है। लोकनिर्माण विभाग ने आज एसडीएम के साथ दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए स्पष्ट कर दिया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-11 at 9.54.19 PM

टांडा में नगर पालिका की विवादित 14 दुकानों को किया गया ध्वस्त। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर टांडा बादली में शुक्रवार को अतिक्रमण हट सकता है। वहीं, देर शाम किराये  की विवादित 14 दुकानों को अधिकारियों की चेतावनी के बाद ध्वस्त कर दिया गया। इन दुकानों को लेकर मालिक और काबिज दुकानदारों के बीच विवाद था। लेकिन अतिक्रमण में आ रही थीं। अब 1500 दुकानों पर शुक्रवार को बुलडोजर चलना है। गुरुवार को एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में लोनिवि के अधिकारियों ने दुकानदारों को सचेत किया, ताकि खुद अपना अतिक्रमण समेट लें। 

टांडा-बादली में मुरादाबाद मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए पिछले तीन चार महीने से कवायद चल रही है। कुछ लोग निशान लगाए जाने और नोटिस जारी होने के बाद हाईकोर्ट चले गए थे। लोक निर्माण विभाग ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा था। अब हाईकोर्ट से मिली कुछ दिन की राहत का समय भी पूरा हो गया है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए बुधवार को मुनादी कराने के बाद से दुकानदारों में खलबली मची हुई है। दुकानदार राजनीतिक मदद लेने हाईकोर्ट से मदद लेने के साथ प्रशासनिक अफसरों से मिलकर भी तमाम प्रयास कर चुके हैं, लेकिन कहीं से कोई राहत नहीं मिली है। अब शुक्रवार को अतिक्रमण हटाए जाने की चर्चा है। इसीलिए गुरुवार को अधिकारियों ने नगर में भ्रमण करके दुकानदारों को सचेत किया। उपजिलाधिकारी राजकुमार भास्कर, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कृष्ण वीर सिंह,तहसीलदार निश्चय कुमार,सहायक अभियंता भव्यनिधि, उदयपाल सिंह,मोहम्मद आजम, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार और लेखपाल मोहम्मद इमरान ओर कुंदन सिंह आदि की मौजूदगी में दुकानदारों से वार्ता कर उन्हें अतिक्रमण स्वयं हटा लेने को कहा गया। अगर पुलिस बल और प्रशासन का सहयोग मिला तो शुक्रवार को अतिक्रमण हटाना शुरू किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2025-09-11 at 6.20.00 PM
टांडा में एसडीएम और पुलिस के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों से की बात। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, मची खलबली

Advertisment

Rampur News: वाल्मीकि जयंती पर अवकाश की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Rampur News: आवास विकास की दो आवासीय योजनाएं जल्द लांच होंगी, आवास आयुक्त ने डीएम के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

Rampur News: काशीपुर जूनियर हाईस्कूल की जमीन को कूटरचित दस्तावेजों से फर्जी प्रविष्टियां दर्ज कराके अपने नाम कराया, 40 लोगों पर एफआईआर

Advertisment
Advertisment