Advertisment

Rampur News: मिलक के गांव में घर से 400 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला निजी बस के कंडक्टर का शव

मिलक कोतवाली के गांव रामनगर कोटिया में 400 मीटर की दूरी पर खून में लतपथ में शव मिला हैं। शव मिलने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। शव मिलने पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। डॉग स्काउट के सहायता से कांबिंग भी की गई।

author-image
Akhilesh Sharma
1002999615

मृतक सूरज। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मिलक कोतवाली के गांव रामनगर कोटिया में 400 मीटर की दूरी पर खून में लतपथ में शव मिला हैं। शव मिलने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। शव मिलने पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। डॉग स्काउट के सहायता से कांबिंग भी की गई।

     गांव रामनगर कुटिया तहसील मिलक निवासी सूरज पुत्र कालेराम उम्र 21 वर्ष जोकि शुक्रवार की शाम 7 बजे परिजनों से दिल्ली जाने के लिए बोल कर गया था। गांव से ही 400 मीटर की दूरी पर सूरज का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिनाख्त सूरज के रूप में की। बताया जाता हैं कि जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। मृतक अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गया हैं छह साल पहले शादी हुई है। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया हैं।

IMG-20251108-WA0277
मृतक सूरज के स्वजन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: पुलिस लाइन में तैनात दारोगा की बीमारी से मौत, पोस्टमार्टम

Rampur News: सिकरौल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेई के लिए 22 सैंपल

Rampur News: हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर खिलाड़ियों ने दिखाया दम, बोले- हम नहीं किसी से कम

Advertisment

Rampur News: एक माह में हुई एक लाख 65 हजार क्विंटल धान की खरीद

Advertisment
Advertisment