/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/1002999749-2025-11-08-15-09-37.jpg)
मदारपुर मढ़ी पर गंगा आरती करते ब्राह्मण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला गंगा समिति, रामपुर की ओर से बनारस की तर्ज पर मदारपुर मढ़ी तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। रामगंगा नदी के किनारे श्रद्धालुओं द्वारा 2100 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया, जिससे पूरा घाट दिव्य आभा से आलोकित हो उठा।
कार्यक्रम में विधि-विधान से वाराणसी गंगा आरती के तर्ज पर मदारपुर मढ़ी घाट पर भी भव्य गंगा आरती की गई। आरती के दौरान आकर्षक आतिशबाज़ी ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। गंगा आरती में बड़ी संख्या में गंगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा, जहां सभी ने मां गंगा की स्वच्छता व संरक्षण का संकल्प लिया। दीपों की रौशनी, मंत्रों की गूंज और संस्कृति की झंकार के साथ मदारपुर मढ़ी का पावन तट आस्था और भक्ति से आलोकित हुआ।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/img-20251108-wa0321-2025-11-08-15-10-36.jpg)
भव्य आरती और दीपदान के माध्यम से स्वच्छता, नदी संरक्षण और जनभागीदारी का सशक्त संदेश दिया गया। वन विभाग से sdo ओमप्रकाश राम, ग्राम प्रधान पूरन सिंह, अखिल भारतीय सर्वेश समाज प्रदेश अध्यक्ष गौरव अग्रवाल एवं प्रतिभा अग्रवाल एवं मदद एक आप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक शर्मा एवं नैपाल सिंह पाल संस्थापक/महासचिव प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट उपस्थित रहे। घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमे जीईसी रामपुर डालचंद इंटर कॉलेज, धुरिई मनोरमा इंग्लिश मीडियम स्कूल, शाहबाद जनहिद कमला इडेन गार्डन इंटर कॉलेज, शाहाबाद के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के उपरांत जिला परियोजना अधिकारी लव कुमार द्वारा बच्चों को शील्ड, मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्ट ऑफ लिविंग से शुभम मिश्रा एवं वॉल्यूटर्स का सयोग रहा। संचालन प्रिंस चौहान परिवर्तन दे चेंज के द्वारा किया। अन्य समाजसेवी संस्था उपस्थित रहे। सभी लोगों ने महा गंगा आरती की प्रशंसा की। अंत में जिला परियोजन आधिकारी सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलवाई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/img-20251108-wa0359-2025-11-08-15-15-57.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/img-20251108-wa0358-2025-11-08-15-16-51.jpg)
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: शाहबाद के रामगंगा पुल पर चंदौसी के बाइक सवार को वाहन ने रौंदा, मौत
Rampur News: मिलक के गांव में घर से 400 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला निजी बस के कंडक्टर का शव
Rampur News: पुलिस लाइन में तैनात दारोगा की बीमारी से मौत, पोस्टमार्टम
Rampur News: सिकरौल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेई के लिए 22 सैंपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us