/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/23-2025-10-11-23-35-18.jpeg)
इंपैक्ट कालेज में टैबलेट के साथ विद्यार्थी और कालेज स्टाफ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर कुमार गौरव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 250 टेैबलेट्स वर्ष 2024 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए। मुख्य अतिथि कुमार गौरव ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे टैबलेट का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई को और आगे बढ़ाने के लिए करें। उन्होंने कहा कि टैबलेट वितरण प्रदेश सरकार की एक अत्यंत महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को डिजिटल लर्निंग, ऑनलाइन लर्निंग और तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इम्पैक्ट कॉलेज द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों की भी सराहना की और कहा कि यह संस्थान विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा और प्रौद्योगिकी से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर कॉलेज एमडी सरताज अहमद प्राचार्य प्रो आसिम अहमद, अमरीश कुमार, सुशील कुमार, शिखा शर्मा, शिवम चंद्र, यासमीन ज़ैदी, नगमा बी, अनु्प्रिया वशिष्ठ, डॉ. नजमुल रहमान, डॉ. शाज़िया, मोहम्मद आसिफ, मुस्कान, सूरज गंगवार, अनीस अहमद, रूबी आश्रा, सुवेब त्यागी, यासिर अली खान, मोहम्मद आरिफ, विक्की सैनी, डॉ. छाया, खुशबू सिंह, इस्लामुद्दीन, मीनाक्षी शर्मा, आबिद अहमद, आरती राठौर, इकरा ज़रीफ़, रणजीत बीरगैंजा, प्रवेश कुमार, जगप्रीत कौर, महताब अनवर आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन रक्शी मिर्ज़ा ने किया। चेयरमैन डॉ. सुलतान अहमद सैफी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलने पर बधाई दी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सिविल लाइंस पुलिस ने चोरी किए माल के साथ दो बदमाशों को पकड़ा
Rampur News: तेज रफ्तार डंपर ने कार को रौंदा, अधिवक्ता की मौत, दरोगा घायल