/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/1003064117-2025-11-23-18-40-07.jpg)
ओवरलोड डम्पर चेक करती परिवहन विभाग की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों के विरुद्ध जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत परिवहन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग की कार्रवाई की गयी। जिसमें 49 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात्रि से प्रात: 4:30 बजे तक चलाये गये चेकिंग अभियान में ओवरलोड 4 डम्पर और 2 पिकअप को नवीन मंडी चौकी में सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त फिटनेस, परमिट आदि समाप्त हो जाने के बावजूद सड़कों पर दौड़ रहे ऐसे 43 वाहनों के विरुद्ध मोटर वेहिकल एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि इस प्रवर्तन कार्रवाई में 49 वाहनों पर 3.21लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। बताया कि यह अभियान लगातार जारी रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News : दूल्हा बारात ले जाने से पहले एसआईआर फार्म भरकर जमा कर गया, चर्चा में रहा मामला
Rampur News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनाया सशस्त्र झंडा दिवस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)