/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/1003063772-2025-11-23-12-15-50.jpg)
फ्लैग लगाते एसपी विद्यासागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पुलिस ऑफिस में मनाया पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। साथ ही इसकी जानकारी दी गई।
बताया गया कि 23 नवम्बर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था । उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन गौरव, परंपरा और सम्मान का विशेष महत्व रखता है। इसी ऐतिहासिक दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 23 नवंबर को नव निर्मित पुलिस ऑफिस में पुलिस झण्डा दिवस का आयोजन गरिमामय रूप से किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/img-20251123-wa0209-2025-11-23-12-16-08.jpg)
कार्यक्रम में पुलिस ध्वज को सलामी दी गई तथा ध्वज दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर एवं पुलिस ऑफिस की शाखाओं के कर्मियों ने प्रतिभाग किया । अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस ध्वज साहस, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना का प्रतीक है । उन्होंने उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को पुलिस की गौरवशाली परंपराओं को बनाए रखते हुए जनसेवा में सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम सम्मान, अनुशासन एवं गौरवपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News : दूल्हा बारात ले जाने से पहले एसआईआर फार्म भरकर जमा कर गया, चर्चा में रहा मामला
Rampur News: चाय विक्रेता को कार से आए दबंगों ने लोहे के पाइप से दौड़ कर पीटा, हालत गंभीर
Rampur News: मुलायम सिंह यादव स्मृति कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता बने सुमित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)