/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/1003060324-2025-11-22-17-26-23.jpg)
प्रेसवार्ता में डा प्रियंका शुक्ला उपाध्याय। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में 7 नवंबर से 16 नवंबर तक की पूरी यात्रा में शामिल होकर लौटीं श्री ललिता त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की कार्यकारी अध्यक्ष डा प्रियंका शुक्ला के रामपुर आगमन पर शक्तिपीठ की बहनों और भाइयों ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर जिले के सभी नागरिकों को धन्यवाद देने के लिए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। डा प्रियंका उपाध्याय शुक्ला ने इस पदयात्रा को सनातन एकता की एक भव्य पहल बताया। उन्होंने कहा सनातन का अर्थ है शाश्वत यानी हमेशा रहने वाला जिसका कोई आरंभ या अंत नहीं है। उन्होंने कहा कि सनातन मानव मात्र की सेवा करना सिखाता है। सनातन प्रेम, सौहार्द, सामंजस्य की प्रेरणा देता है। इसीलिए जो राष्ट्र भक्त होगा वो सनातन धर्म का विरोध कभी नहीं करेगा और स्वयं को सनातनी समझकर राष्ट्र और समाज के लिए का कार्य करेगा।
उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद, गौहत्या और महिला शोषण जैसी घटनाओं से मुक्ति पाना है तो सब को एक होकर आगे आना होगा। वरना बंटोगे तो कटोगे। इसलिए अब सभी सनातनी जागृत होकर राष्ट्र के निमार्ण में आगे आओ। ताकी सुंदर और व्यवस्थित समाज और राष्ट्र की स्थापना हो सके।
इस प्रेस कांफ्रेंस में शक्तिपीठ के सभी सदस्यों में वेदप्रकाश शर्मा, कनु अग्रवाल, ममता सोनी, दीपा गुप्ता, कमल चावला, शालू शर्मा, रूपम गुप्ता, प्रदीप पंडित आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े:-
Rampur News : दूल्हा बारात ले जाने से पहले एसआईआर फार्म भरकर जमा कर गया, चर्चा में रहा मामला
Rampur News: चाय विक्रेता को कार से आए दबंगों ने लोहे के पाइप से दौड़ कर पीटा, हालत गंभीर
Rampur News: मुलायम सिंह यादव स्मृति कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता बने सुमित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)