Advertisment

Rampur News: बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा से वापस लौटीं डा. प्रियंका शुक्ला, बोलीं- यह यात्रा बेहतर पहल

बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में 7 नवंबर से 16 नवंबर तक की पूरी यात्रा में शामिल होकर लौटीं श्री ललिता त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की कार्यकारी अध्यक्ष डा प्रियंका शुक्ला के रामपुर आगमन पर शक्तिपीठ में उनका स्वागत हुआ।

author-image
Akhilesh Sharma
1003060324

प्रेसवार्ता में डा प्रियंका शुक्ला उपाध्याय। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में 7 नवंबर से 16 नवंबर तक की पूरी यात्रा में शामिल होकर लौटीं श्री ललिता त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की कार्यकारी अध्यक्ष डा प्रियंका शुक्ला के रामपुर आगमन पर शक्तिपीठ की बहनों और भाइयों ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर जिले के सभी नागरिकों को धन्यवाद देने के लिए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। डा प्रियंका उपाध्याय शुक्ला ने इस पदयात्रा को सनातन एकता की एक भव्य पहल बताया। उन्होंने कहा सनातन का अर्थ है शाश्वत यानी हमेशा रहने वाला जिसका कोई आरंभ या अंत नहीं है। उन्होंने कहा कि सनातन मानव मात्र की सेवा करना सिखाता है। सनातन प्रेम, सौहार्द, सामंजस्य की प्रेरणा देता है। इसीलिए जो राष्ट्र भक्त होगा वो सनातन धर्म का विरोध कभी नहीं करेगा और स्वयं को सनातनी समझकर राष्ट्र और समाज के लिए का कार्य करेगा। 

उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद, गौहत्या और महिला शोषण जैसी घटनाओं से मुक्ति पाना है तो सब को एक होकर आगे आना होगा। वरना बंटोगे तो कटोगे। इसलिए अब सभी सनातनी जागृत होकर राष्ट्र के निमार्ण में आगे आओ। ताकी सुंदर और व्यवस्थित समाज और राष्ट्र की स्थापना हो सके।

    इस प्रेस कांफ्रेंस में शक्तिपीठ के सभी सदस्यों में वेदप्रकाश शर्मा, कनु अग्रवाल, ममता सोनी, दीपा गुप्ता, कमल चावला, शालू शर्मा, रूपम गुप्ता, प्रदीप पंडित आदि उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़े:-

Rampur News : दूल्हा बारात ले जाने से पहले एसआईआर फार्म भरकर जमा कर गया, चर्चा में रहा मामला

Rampur News: चाय विक्रेता को कार से आए दबंगों ने लोहे के पाइप से दौड़ कर पीटा, हालत गंभीर

Rampur News: मुलायम सिंह यादव स्मृति कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता बने सुमित

Advertisment

Rampur News: ककरौआ न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद का मनकरा में आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरियाल की पीटी टीम ने हासिल की ट्रॉफी

Advertisment
Advertisment