Advertisment

rampur News: रामपुर में निकाला भव्य नगर कीर्तन, 350वें शहीदी दिवस पर गूंजा- बोले सो निहाल सत श्री अकाल

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज एवं भाई मति दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350वें शताब्दी शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस में सिंघ सेवक जत्थे द्वारा भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इसमें संगत ने सेवा की।

author-image
Akhilesh Sharma
1003064906

नगर कीर्तन में पालकी साहिब की झांकी के साथ सेवा करती संगत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज एवं भाई मति दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350वें शताब्दी शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस में सिंघ सेवक जत्थे द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

IMG-20251123-WA0418
नगर कीर्तन में करतब दिखाते जत्था। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 इसी क्रम में 23 नवंबर को सुबह 9.00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की आरंभता हुई उसके पश्चात 9.30 बजे नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से आरंभ हुआ जो श्री गुरु गोविंद सिंह जी पार्क से मंदिर वाली गली होता हुआ रेलवे स्टेशन रोड से थाना सिविल लाइन से पुराना बस अड्डा, गन्ना समिति से होता हुआ राधा रोड से गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार रोड से होता हुआ दोपहर लगभग 1:30 बजे गुरुद्वारा साहिब पर वापस समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में मुख्य रूप से जत्थेदार मिंटू सिंह द्वारा गतका पार्टी से जगह जगह बच्चों के माध्यम से करतब दिखाए जा रहे थे। नगर कीर्तन में पंच प्यारे निशान जी निशानची सिंह सिंघानिया सवारी साहब के आगे आगे चल रहे थे। सवारी साहब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे तथा सवारी साहब को फूलों से सजाया गया था नगर पालिका रामपुर द्वारा सवारी साहब के आगे पानी का टैंकर लगाया गया था जो पानी का छिड़काव कर रहा था तथा झाड़ू की सेवा अजीत सिंह जत्थेदार के साथ संगत के द्वारा की जा रही थी नगर कीर्तन में मस्ताना बैंड सोनी बैंड भी सवारी साहब के आगे आगे चल रहे थे।

IMG-20251123-WA0420
गुरुग्रंथ साहिब के साथ संगत।

तारक एकेडमी स्कूल पटवारी व्हाइट हाल पब्लिक स्कूल रामपुर मोदी अकैडमी गुरु नानक पब्लिक स्कूल गुरु नानक दरबार एवं संत भाई जी बाबा के बच्चों की टीम अपने-अपने करतब दिखाते हुए चल रहे थे नगर कीर्तन में बच्चों द्वारा बैंड बजाकर गुरु महाराज जी का गुड़गान बैंड की धुन से कर रहे थे तथा बच्चों द्वारा पी टी एवं अन्य करतब दिखाते हुए नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे। नगर कीर्तन में सबसे आगे तारचीत उसके बाद एम्बुलेंस चल रही थी । उक्त के अतिरिक्त नगर कीर्तन में नाम सिमरन जत्था श्री सुखमनी सेवा समिति का जत्था, स्त्री सत्संग खालसा मोहल्ला गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह नगर की महिलाओं द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में नगरवकृतन में गुरबाणी का कीर्तन करते हुए चल रहे थे। स्कूलों से आए बच्चों को नगर कीर्तन की समाप्ति उपरांत सम्मान करते हुए प्रसाद दिया गया तथा कढ़ी चावल के लंगर भी बांटे । समस्त कार्यक्रम की समाप्ति दोपहर लगभग 3:00 बजे हुई। नगर कीर्तन में जगह-जगह प्रसाद वितरण के स्टॉल लगाए गए थे।

IMG-20251123-WA0425
कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूलों के बच्चे।

नगर कीर्तन की समाप्ति उपरांत सिंह सेवक जत्थे के प्रधान दर्शन सिंह खुराना द्वारा नगर कीर्तन में सहयोग करने वाले जगह-जगह स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण करने वाले एवं नगर कीर्तन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु एवं आई हुई समस्त संगत का धन्यवाद किया गया। रात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत संगति रूप में श्री सहज पाठ साहब हुए तथा कीर्तन दरबार सजा। इसी प्रकार दिनांक 24 नवंबर को सुबह 5:00 बजे से श्री नित्यनेम साहब श्री सुखमणि साहिब के पाठ होंगे तथा कीर्तन दरबार सजेगा एवं रात्रि 9:00 बजे से 11:00 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगी जिसमें बाहर से आए रागी जत्थे द्वारा कीर्तन किया जाएगा एवं श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस के संबंध में इतिहास पर प्रकाश डाला जाएगा। 25 नवंबर को विशेष समागम होगा। कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिंह सेवक जत्थे के प्रधान दर्शन सिंह खुराना, गुरचरण सिंह, भूपेंद्र सिंह, सिंघ सेवक जत्थे से सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह वाधवा, मीत प्रधान सुरेंद्र सिंह चावला, खजांची हरपाल सिंह एवं मीत सेक्रेटरी महेंद्र सिंह होरा = पपिंदर सिंह,हरजीत सिंह, राज सिंह, गुरजीत सिंह माटा,जसमीत सिंह, अमर जीत सिंह,हरमिंदर लाल अरोड़ा प्रेम अरोड़ा, तरनदीप सिंह ग्रोवर, संतोख सिंह खालसा, हरीश अरोड़ा, धनवंत सिंह , गुरदेव सिंह, रवींद्र सिंह,,कंवलजीत सिंह कथूरिया परमजीतसिंह, मुख्य ग्रंथि सेवा सिंह, गुरमीत सिंह, सेवादार सिंह चिंटू सिंह परमजीत सिंह, अवतार सिंह लाडी आदि मौजूद रहे।

Advertisment
IMG-20251123-WA0426
नगर कीर्तन में बैंड के साथ स्कूलों के बच्चे।

IMG-20251123-WA0424

यह भी पढें:- 

Rampur News : दूल्हा बारात ले जाने से पहले एसआईआर फार्म भरकर जमा कर गया, चर्चा में रहा मामला

Rampur News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनाया सशस्त्र झंडा दिवस

Rampur News: बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा से वापस लौटीं डा. प्रियंका शुक्ला, बोलीं- यह यात्रा बेहतर पहल

Rampur News: चाय विक्रेता को कार से आए दबंगों ने लोहे के पाइप से दौड़ कर पीटा, हालत गंभीर

Advertisment

Advertisment
Advertisment