/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/091-2025-07-23-22-24-36.jpeg)
टीकाकरण वाहन को हरीझंडी दिखाकर रवाना करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत खुरपका मुंहपका बीमारी के टीकाकरण का शुभारम्भ जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वेद प्रकाश ने बताया कि जनपद को 4,59,700 खुराक खुरपका मुंहपका का टीका प्राप्त हुआ है, जो कि जनपद के सभी गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में लगाया जाएगा।
उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रामलखन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 1,06,122 गौवंशीय तथा 3,53,580 महिषवंशीय पशु है। टीकाकरण हेतु ब्लॉक स्तर पर टीम का गठन कर दिया गया है, जो पशु मालिक के द्वार पर जाकर निःशुल्क टीकाकरण करेगी।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने रामपुर के सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण एवं टैग अवश्य लगवायें तथा अपने पशुओं को इस संक्रामक बीमारी से बचाएं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार कांवड़ यात्रा के लिए ब्रजघाट रवाना
Rampur News: चेयरपर्सन सना मामून ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं, कहा समाधान जरूर होगा
Rampur News: तीज महारानी पुष्पा गुप्ता, तीज क्वीन चुनीं गई राधिका अग्रवाल
Rampur News: जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट का हार्ट अटैक से निधन
Rampur News: 55 वर्षों से भगवान शिव की भक्ति में रमे हैं पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना