/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/445-2025-07-23-17-33-56.jpeg)
सर्व वैश्य एकता महासभा के तीजोत्सव में मौजूद महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा महिला शाखा का तीजोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुष्पा गुप्ता को तीज महारानी और राधिका अग्रवाल को तीज क्वीन का खिताब मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर संस्था के सदस्यों ने किया। सदस्यों द्वारा गणेश वंदना कर राधा गुप्ता एवं जया गुप्ता द्वारा सास बहू का रोल की प्रस्तुति दी गई। जबकि सोलो नृत्य में सपना गुप्ता, अनीता गुप्ता अलका गुप्ता, पारूल अग्रवाल एवं कोमल मित्तल द्बारा प्रस्तुति दी गई। ग्रुप डांस में बीना अग्रवाल, राधिका अग्रवाल द्बारा नृत्य कर महिलाओं का मन मोह लिया। इसके बाद फन गेम, सरप्राईज गेम, तंबोला हाऊजी द्बारा गेम खिलायें गए। तत्पश्चात प्रतियोगिता द्बारा तीज क्वीन एवं तीज महारानी का चयन हुआ। जिसमें तीज महारानी पुष्पा गुप्ता तथा तीज क्वीन में राधिका अग्रवाल चुनी गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/456-2025-07-23-17-36-12.jpeg)
इस कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। समाज को एकत्रित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में महिला जिलाअध्यक्ष पारूल अग्रवाल, महामंत्री राधिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, शिवांगी अग्रवाल,नीलम अग्रवाल बीना अग्रवाल सोनी रस्तोगी रिमझिम गुप्ता,राधा गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल अनीता गुप्ता,सोनी अग्रवाल मीना खण्डेलवाल,आदि उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/21-2025-07-23-17-37-46.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रास्ता भटके बालक को पुलिस ने स्वजनों से मिलाया, पुलिस की सराहना
Rampur News: जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट का हार्ट अटैक से निधन
Rampur News: 55 वर्षों से भगवान शिव की भक्ति में रमे हैं पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना
Rampur News: बाइक सवारों ने महिला के कुंडल छीने, चाकू से प्रहार कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती
Rampur News: पंखे का प्लग लगाते समय करंट से वृद्ध की मौत