/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/1232-2025-07-23-17-45-39.jpeg)
जनसमस्याएं सुनतीं चेयरपर्सन सना मामून खां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका चेयरपर्सन सना मामून ने अपने कार्यालय में बुधवार को 11 बजे से नगर पालिका चेयरपर्सन सना मामून की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका क्षेत्र के नागरिको ने अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। चेयरपर्सन ने कहा कि हर समस्या का समाधान कराएंगे।
जनता दरबार में मुख्य रूप से सड़क निर्माण की मांग, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, लाइट, राशन कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से जुड़ी शिकायतें और अन्य जनसमस्याएं प्रमुखता से उठाई गईं। चेयरपर्सन सना मामून ने प्रत्येक फरियादी की बातें गंभीरता से सुनीं। संबंधित पदाधिकारियों एवं प्रभारियों को समस्याओं के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान ही नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मौके पर नगर पालिका चेयरपर्सन पति समाज सेवी मामून शाह खान, एजाज़ हुसैन खान एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: तीज महारानी पुष्पा गुप्ता त, तीज क्वीन चुनीं गई राधिका अग्रवाल
Rampur News: रास्ता भटके बालक को पुलिस ने स्वजनों से मिलाया, पुलिस की सराहना
Rampur News: जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट का हार्ट अटैक से निधन
Rampur News: 55 वर्षों से भगवान शिव की भक्ति में रमे हैं पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना
Rampur News: बाइक सवारों ने महिला के कुंडल छीने, चाकू से प्रहार कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती
Rampur News: पंखे का प्लग लगाते समय करंट से वृद्ध की मौत