Advertisment

Rampur News: 55 वर्षों से भगवान शिव की भक्ति में रमे हैं पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना

75 साल की उम्र के बाद भी पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना की शिव भक्ति आज भी पहले की तरह कायम है। वह 55 वर्षों से लगातार ब्रजघाट से जल लेकर आ रहे हैं और भमरौआ शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कांवड़ लेने गढ़मुक्तेश्वर जाते शिव बहादुर सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 75 साल की उम्र के बाद भी पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना की शिव भक्ति आज भी पहले की तरह कायम है। वह 55 वर्षों से लगातार ब्रजघाट से जल लेकर आ रहे हैं और भमरौआ शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने मंगलवार को बेडे़ को रवाना किया। साथ ही खुद भी बुधवार को जल लेने के लिए ब्रजघाट रवाना होंगे।

कांवड़ यात्रा के लिए रवाना होने से पूर्व उन्होंने कृष्णा विहार स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अन्य शिव भक्तों के साथ कांवड़ लाने के लिए भोला शंकर कांवरथी बेड़े को रवाना किया। उन्होंने बताया कि यात्रा के समय सभी शिव भक्त सात्विक जीवन व्यतीत करते हैं। बुधवार को ब्रजघाट से कांवड़ यात्रा आरम्भ होगी। पूरी यात्रा के समय में सभी जमीन पर ही विश्राम करेंगे और शुद्ध शाकाहरी भोजन ही ग्रहण करेंगे। किसी प्रकार का नशा, तामसी भोजन, कुर्सी, तख्त या बिस्तर आदि का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। भोले नाथ के गुणगान के साथ 27 जुलाई को कांवड़ लेकर रामपुर लौट आएंगे। 28 जुलाई को भमरौआ स्थित श्री पातालेश्वर शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। उनके बेडे़ में 125 शिवभक्त शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वह पहली बार 1970 में कांवड़ लेकर आए थे। तब भी उनके साथ तमाम शिवभक्त गए थे। तब से लेकर आज तक कांवड़ का यह सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि वह तड़के ही जल भरने रवाना होंगे और ब्रजघाट से बेड़े में सम्मिलित हो जाएंगे। इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना, विकास सक्सेना, अमर सक्सेना, प्रेमपाल यादव, सुभाष सक्सेना, सर्वेश बहादुर सक्सेना, एन्सिल सक्सेना, मुकुल सक्सेना, सत्यपाल सैनी, अंकित सक्सेना, राजीव ठाकुर, दिनेश कश्यप आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: बाइक सवारों ने महिला के कुंडल छीने, चाकू से प्रहार कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

Rampur News: पंखे का प्लग लगाते समय करंट से वृद्ध की मौत

Rampur News: मंसूरपुर में प्लाटिंग पर चली आरडीए की जेसीबी, ध्वस्तीकरण

Rampur News: दहशत के बीच टांडा में तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा हवा में उड़ता ड्रोन, जांच को पुलिस उठा ले गई

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

Rampur News: टांडा-बादली में अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद खुद ही दुकानें तोड़ने लगे लोग, भारी नुकसान से भयभीत

Advertisment
Advertisment
Advertisment