Advertisment

Rampur News: टांडा के 47 सोना तस्करों को पकड़ा गया और फिर कैसे छोड़ा गया, देखिए एक पोस्ट क्या कहती है

यह व्हाटसएप मैसेज आजकल कई ग्रुपों में तैर रहा है। किसी ने जो भी लिखा है उसका कोई प्रमाण तो नहीं है, लेकिन लिखने वाला खुद आंखों से देखा हाल बता रहा है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा के ग्रुप में वायरल हो रहा यह मैसेज कितना सच है, जांच तो होनी चाहिए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। एक मैसेज टांडा नगर के एक ग्रुप में खूब चल रहा है। इस पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं, आखिर सच्चाई कितनी है। यह तो जांच का विषय है। लेकिन अगर यह मैसेज सही है तो इन 47 लोगों की जांच होनी चाहिए इनके नाम उजागर करके कार्रवाई भी होनी चाहिए। 

Advertisment

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर का टांडा नगर सोना तस्करी के मामले में सुर्खियां बटोर रहा है। टांडा नगर वासियों ने एक ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप में सभी तरह के लोग जुड़े हैं। इस ग्रुप में एक मैसेज मुजीब खान के नाम से चला, उन्होंने किसी के मैसेज को फारवर्ड किया है। मैसेज में लिखा है कि- 

अस्लाम वालेकुम, मै मुफ्ती अशरफ साहब दिल्ली दरियागंज से बोल रहा हूं। 8 मई 2025 को एक फ्लाइट जद्दाह से उड़ती है और दिल्ली को रवाना होती है। उसी फ्लाइट में रामपुर जिले का टांडा बादली एक कस्बा है यह जैसा कि मैं अपनी आंखों के सामने देखा, और मै भी हज करके आ रहा था। मैंने अधिकारियों से पूछा इन्हें क्यों पकड़ रखा है, 47 लोग हाजिर हैं टांडा बादली के इनके सबके पास सोना था और स्मगलर थे। और जब मैने अपनी आंखों के सामने देखा उनकी मां और बहनों के ऊपर इज्जत का जनाजा निकल रहा था। पूरे एयरपोर्ट कस्टम अधिकारी अच्छी तरह से इन लोगों की इज्जत लूट रहे थे। कितनी शर्म की बात है। 47 लोगों के पास 47 किलो सोना था।जब मैने अधिकारी से पूछा तो उनका अल्फाज था कि एक एक करके सभी की चेकिंग हो रही। सबके साथ बदतमीजी की गई है।क्या जमाना आ गया टांडा वालों सब लोगों से बदतमीजी की गई। 

इस तरह का मैसेज वायरल होने से लोग सकते में हैं। लेकिन इस मैसेज की सच्चाई क्या है, जांच होनी चाहिए। आखिर कौन हैं वो 47 लोग जोकि सोना लेकर आए थे। कहां गया 47 किलो सोना। जांच करके नाम खुलना कोई बड़ा काम नहीं है। 47 लोग एक साथ जद्दाह से आने वालों की सूचना आसानी से मिल जाएगी। लेकिन इस मैसेज से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर पुलिस प्रशासन न इस प्रकरण को ठप क्यों कर रखा है। 

Advertisment

यह भी पढ़ेंःः

Rampur News: जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की बंद पड़ी मशीन को कराया चालू, रंग रोगन कराया

Advertisment

Rampur News: बगदादी साहब का 240वें उर्स का कुलशरीफ का बाद समापन, सैकड़ों अकीदतमंद पहुंचे

Rampur News: पानी से भरे खेत में आग के शोले नजर आने से ग्रामीण हैरान, चर्चा का विषय बने खेत में उठे शोले

Rampur News: चोरी की मोटरसाइकि समेत दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश

Advertisment

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Advertisment
Advertisment