/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/666-2025-07-11-01-12-41.jpeg)
टांडा के ग्रुप में वायरल हो रहा यह मैसेज कितना सच है, जांच तो होनी चाहिए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। एक मैसेज टांडा नगर के एक ग्रुप में खूब चल रहा है। इस पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं, आखिर सच्चाई कितनी है। यह तो जांच का विषय है। लेकिन अगर यह मैसेज सही है तो इन 47 लोगों की जांच होनी चाहिए इनके नाम उजागर करके कार्रवाई भी होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर का टांडा नगर सोना तस्करी के मामले में सुर्खियां बटोर रहा है। टांडा नगर वासियों ने एक ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप में सभी तरह के लोग जुड़े हैं। इस ग्रुप में एक मैसेज मुजीब खान के नाम से चला, उन्होंने किसी के मैसेज को फारवर्ड किया है। मैसेज में लिखा है कि-
अस्लाम वालेकुम, मै मुफ्ती अशरफ साहब दिल्ली दरियागंज से बोल रहा हूं। 8 मई 2025 को एक फ्लाइट जद्दाह से उड़ती है और दिल्ली को रवाना होती है। उसी फ्लाइट में रामपुर जिले का टांडा बादली एक कस्बा है यह जैसा कि मैं अपनी आंखों के सामने देखा, और मै भी हज करके आ रहा था। मैंने अधिकारियों से पूछा इन्हें क्यों पकड़ रखा है, 47 लोग हाजिर हैं टांडा बादली के इनके सबके पास सोना था और स्मगलर थे। और जब मैने अपनी आंखों के सामने देखा उनकी मां और बहनों के ऊपर इज्जत का जनाजा निकल रहा था। पूरे एयरपोर्ट कस्टम अधिकारी अच्छी तरह से इन लोगों की इज्जत लूट रहे थे। कितनी शर्म की बात है। 47 लोगों के पास 47 किलो सोना था।जब मैने अधिकारी से पूछा तो उनका अल्फाज था कि एक एक करके सभी की चेकिंग हो रही। सबके साथ बदतमीजी की गई है।क्या जमाना आ गया टांडा वालों सब लोगों से बदतमीजी की गई।
इस तरह का मैसेज वायरल होने से लोग सकते में हैं। लेकिन इस मैसेज की सच्चाई क्या है, जांच होनी चाहिए। आखिर कौन हैं वो 47 लोग जोकि सोना लेकर आए थे। कहां गया 47 किलो सोना। जांच करके नाम खुलना कोई बड़ा काम नहीं है। 47 लोग एक साथ जद्दाह से आने वालों की सूचना आसानी से मिल जाएगी। लेकिन इस मैसेज से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर पुलिस प्रशासन न इस प्रकरण को ठप क्यों कर रखा है।
यह भी पढ़ेंःः
Rampur News: जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की बंद पड़ी मशीन को कराया चालू, रंग रोगन कराया
Rampur News: बगदादी साहब का 240वें उर्स का कुलशरीफ का बाद समापन, सैकड़ों अकीदतमंद पहुंचे
Rampur News: चोरी की मोटरसाइकि समेत दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश