/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/34-2025-07-19-16-04-22.jpeg)
लोक निर्माण विभाग कार्यालय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग हर साल सड़कों, पुलियों और पुलों के निर्माण की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजता है। शासन से स्वीकृति मिलने और बजट जारी होने पर संबंधित सड़कों का निर्माण कराया जाता है। इस बार विभाग में रामपुर सदर, शाहाबाद मिलक, स्वर टांडा और चमरव्वा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण और मरम्मत और पुलो का निर्माण के प्रस्ताव को लेकर शासन को भेजी गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन सब पर करीब 1000 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।
प्रस्ताव में विधानसभा क्षेत्रों के पांच पांच पुल और निर्माण कार्य शामिल किए गए हैं। इनके अलावा तकरीबन 500 छोटी बड़ी सड़कों को भी शामिल किया गया है। जोकि जर्जर अवस्था वाली हैं। जिनके निर्माण को काफी समय बीत चुका है। इन सड़कों को सही कराए जाने की लोग भी मांग कर रहे हैं। इसी तरह सड़कों के चौडीकरण मार्ग से जोड़ने वाले कार्य भी इस कार्य योजना में शामिल किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर केवी सिंह ने बताया कि पुल और सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को बनाकर शासन को भेजे गए हैं। शासन स्तर से बजट मिलने पर निर्माण कार्य कराया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बसपा ने दानियापुर में सेक्टर नंबर 31 पर बूथ कमेटी का किया गठन
Rampur News: पीलीभीत प्रकरण: काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे आज
Rampur News: रेप पीडता से वीडियो काल, आपत्तिजनक मैसेज भेजने में दरोगा और सिपाही निलंबित
Rampur News: रामपुर में आज बिखरे हुए बादल रहेंगे, बारिश की 20% संभावना