/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/whatsa-2025-07-17-19-30-33.jpeg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता से फोन पर अश्लील बातें करने बाद उसके मोबाइल से आपत्तिजनक संदेश करने के मामले में दरोगा और सिपाही को पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। शिकायत में उसने कहा था कि उसकी बेटी हाल ही में दुष्कर्म का वह शिकार हुई थी। इसी मामले में उसी थाने के एक दरोगा ने उसकी बेटी को वीडियो कॉल कर अश्लील बातें की और बाद में व्हाट्सएप पर आपत्ति जनक मैसेज सेंड कर दिए। महिला का कहना है कि जब वह अपनी बेटी के साथ कोतवाली में शिकायत दर्ज करने गई थी तो हल्का दरोगा ने बेटी का नंबर ले लिया। इस रात को दरोगा के नंबर से पीड़िता को वीडियो कॉल और आपत्तिजनक मैसेज आने लगे। महिला ने यह भी आरोप लगाया जब उसने विरोध किया तो दरोगा के कहने पर एक सिपाही घर में घुसा और मोबाइल से पूरी चैट डिलीट कर दी। साथ ही परिवार को जान से मारने की धमकी और पुलिस के खिलाफ आवाज उठाने के झूठे केस में फंसा कर जेल भेज देने को कहा। जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र का कहना है कि दरोगा उदयवीर सिंह और सिपाही सरफराज को निलंबित कर दिया गया है पूरे मामले की जांच को मिलक द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: वाल्मीकी युवक की हत्या की सीबीआई जांच की मांग उठाई
Rampur News: संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी घर-घर जागरुक करें
Rampur News: बिजली बिल सुधार मेगा कैंप में पहले दिन आई 20 शिकायतें