Advertisment

Rampur News: पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र बोले- ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान ना दें ग्रामीण

पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने कहा है कि ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ग्रामीण ध्यान नहीं दें। इस तरह की कोई समस्या है तो तत्काल पुलिस के टोल फ्री नंबर पर सूचना दें।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

विद्या सागर मिश्र , एसपी रामपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर जनपद में तथाकथित रूप से देहात क्षेत्रों से रात्रि में उड़ रहे ड्रोन की खबर के संबंध में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने ग्रामीणों को सचेत किया है। और ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है। 

Advertisment

एसपी मिश्र ने कहा है कि तीन-चार दिनों से सूचना प्राप्त हो रही हैं किरात्रि में ड्रोन कैमरा घूम रहा है। इसकी पुष्टि के लिए हमारी टीम की पेट्रोलियम लगातार जारी है। स्थानीय पुलिस नाइट पेट्रोलिंग कर रही है। आरक्षी से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक तक और मैं खुद इस संबंध में गांव वालों के साथ बैठक कर उन्हें जागरुक कर रहा हूं। कई स्जातर से जागरूक किया जा रहा है। अगर किसी प्रकार की कोई चीज आपको दिखाई देती है तो हमने अपने कंट्रोल रूम का नंबर और 112 का नंबर शेयर किया रखा है। गांव के जो भी सम्मानित व्यक्ति हैं और संभ्रांत लोग हैं। उनके साथ हमारी लगातार बैठक चल रही है।आपके माध्यम से मेरी अपील है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। अगर कोई गलत वस्तु दिखती है तो अपने स्थानीय थाने से संपर्क करें। हमारे द्वारा रात में निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है। ऐसे किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है। निश्चित रूप से आप पुलिस का सहयोग करें। जनता से अपील की गयी कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व नाम सिमरन पाठ और अरदास के बाद अटूट लंगर में जुटे श्रद्धालु

Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग

Rampur weather news: बादल मंडराते रहेंगे, उमस भरी गर्मी बरकरार, कम हुए बारिश के आसार

Rampur News: साइबर क्राइम प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला में निखारे गए साइबर एक्सपर्ट

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

Rampur News: हाईटेक हुए चोर, पहले ड्रोन से करते हैं निगरानी फिर कर देते हैं घर साफ, गांवों में चोरों का खौफ

Advertisment
Advertisment