Advertisment

Rampur News: हाईटेक हुए चोर, पहले ड्रोन से करते हैं निगरानी फिर कर देते हैं घर साफ, गांवों में चोरों का खौफ

रामपुर जनपद में चोर हाईटेक हो गए हैं। ड्रोन कैमरा से पहले निगरानी करते हैं फिर घर साफ कर देते हैं। इससे गांवों में चोरों का खौफ व्याप्त हो गया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

गावों में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ड्रोन की वीडियो क्लिप। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में चोरों ने नया तरीका निकाला है। यह हाईटेक हो गए हैं। चोरी में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पहले ड्रोन से निगरानी कर लेते हैं। इसके बाद पूरे घर को साफ कर देते हैं। गांवों में लोग चोरों के आतंक से परेशान हैं और पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे हैं। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और गश्त बढ़ाने की मांग की है। 

जनपद के टांडा कोतवाली क्षेत्र के गांव खुशहालपुर, मिलक, हमीरपुर, चौधरपुर, मानकपुर बंजरिया, खेड़ा धीरजनगर, मझरा चौकी भट्टा, ढक्का नगलिया आदि गांवों से लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रही हैं कि रात में करीब एक बजे से तीन चार बजे के बीच आसमान में ड्रोन उड़ते नजर आते हैं। इन ड्रोन का इस्तेमाल चोर बदमाश निगरानी में करते हैं। जिस घर को खाली देखते हैं या फिर परिवार के छत पर सोता हुआ देखते हैं उसका घर खाली कर देते हैं। चोरी की वारदात बढ़ रही हैं। 5-6 ड्रोन ग्रामीणों ने अपनी आंखों से देखे हैं। पुलिस को भी इस बारे में पता है। गांव वालों ने रात 10 से चार बजे तक पुलिस की गश्त गांवों में बढ़वाने की मांग की है। कहा है कि चौकीदारों को भी रात में गश्त पर लगाया जाए। 

गांव वालों को मिलती हैं धमकियां

गांव वाले कहते हैं कि ड्रोन का विरोध करने पर गांव वालों को धमकियां भी मिलती हैं। स्थानीय पुलिस से शिकायत करने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। ड्रोन से निगरानी के बाद होने वाली वारदात से लोग परेशान हैं। व

मस्जिद और मंदिरों से ऐलान भी करा रहे

गांव वालों का कहना है कि चोरों से सावधान रहने के लिए मस्जिद और मंदिरों से ऐलान भी कराये जा रहे हैं। किसी तरह से वारदात न हो इसके लिए लोग रात -रात में जागकर काट रहे हैं। इसको लेकर कई बार पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई है। 

Advertisment
रामपुर
पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देते भाकियू कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सीओ को ज्ञापन देकर जताया गुस्सा

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के साबिर अली, वाजिद चौधरी, मजहर अली, नूर हसन, इंतजार हुसैन, लियाकत अली, कल्लू, जावेद. मो. रफीक सपमेत तमाम पदाधकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा और रात में गांवों में गश्त बढ़वाने की मांग उठाई। 

जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने एसपी से की ड्रोन की शिकायत

जिले में चोरी की घटनाओं के बीच गांवों में चारों तरफ घूम रहे ड्रोनो से लोगों में दहशत से बनी हुई है, जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करवा कर कार्यवाही करने की मांग की है। चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे एवं वर्तमान में रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराते हुए कहा है कि सैदनगर क्षेत्र के गांव बैंजना, प्रानपुर, दलेलनगर, नयागांव, अहमदनगर कलां, सरावा, होंसपुर आदि गांवों में आधी रात को ड्रोनों के घूमने से चोरी की आशंका को लेकर गांव के लोग पूरी रात सो नहीं पा रहे हैं। लोगो का कहना है कि ड्रोनों से चोर घरो की निगरानी कर रहे हैं और मौका देखकर चोरी कर सकते हैं। जिससे गांवों के बच्चे व महिलाएं भी रात भर जाग रहें हैं। पुलिस भी सूचना पाकर पूरी रात भर गश्त कर रही है। लेकिन ड्रोन अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ने की वजह से पकड़ से बाहर हैं। सोशल मीडिया पर भी गांवों के ऊपर उड़ रहे ड्रोनों की फोटो वायरल हो रही है। जिससे गांवों में दहशत फैलने से लोगों में चोरी की चिंता हो रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: औचक निरीक्षण को पहुंची बीएसए व्यवस्था सही मिलने से खुश, शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Rampur News: टांडा में अतिक्रमण अभियान रोकने को विधायक शफीक अहमद अंसारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले

Rampur News: टांडा में दुकानदारों को मिले अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद निशान लगाने में भेदभाव पर हंगामा-नोकझोंक, दुकानों पर नोटिस चस्पा

Rampur News: रेप पीडता से वीडियो काल, आपत्तिजनक मैसेज भेजने में दरोगा और सिपाही  निलंबित

Rampur News: रामपुर में आज बिखरे हुए बादल रहेंगे, बारिश की 20% संभावना

Advertisment
Advertisment