Advertisment

Rampur News: उर्वरक के लिए 6 नमूने, स्टाक रजिस्टर अद्यतन नहीं होने पर प्राधिकार पत्र निलम्बित

जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने खाद और बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितता मिलने पर प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया। अन्य कमिया ममिलने पर कार्रवाई की गई। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

खाद की दुकानों का निरीक्षण करते जिला कृषि अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने खाद और बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितता मिलने पर प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया। अन्य कमिया ममिलने पर कार्रवाई की गई। 

Advertisment

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खरीफ फसलों की बुबाई के दृष्टिगत जनपद में कृषकों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरकों की उपलब्धता कराने कृषकों को सुगमता से उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा जनपद के फुटकर उर्वरक विक्रेतों, थोक उर्वरक विक्रेताओं, सहकारी समितियों, वफर गोदामों आदि पर रैण्डम आधार पर छापेमारी करने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर उप कृषि निदेशक एवं उप जिलाधिकारी संबंधित तहसील एवं जिला कृषि अधिकारी, उप जिलाधिकारी संबंधित तहसील की संयुक्त टीमों ने जनपद के विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की

 छापेमारी के दौरान मेसर्स भाटिया ट्रैडर्स रोशन बाग, मेसर्स गुप्ता पेस्टिसाइड्स अजीतपुर, मेसर्स अनिल कृषि उद्योग, मेसर्स गंगवार एग्री जंक्शन रंठौडा, मेसर्स गंगवार खाद भण्डार रंठौडा, मेसर्स राहुल पेस्टिसाइड धमौरा, मेसर्स स्पर्श ट्रेडर्स धमौरा एवं मेसर्स शीतल फर्टीलाइजर्स धमौरा के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गयी तथा उर्वरक के 6 नमूने ग्रहित किये गये। ग्रहित नमूनों को गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाल भेजा गया। इसके अतिरिक्त छापेमारी के दौरान मेसर्स आईएफएफडीसी रंठौडा, मेसर्स कनिष्का कृषि सेवा केन्द्र रठौंडा, मेसर्स ज्योतिपथ सोसाइटी, रठौंडा पर रेट बोर्ड, स्टाक रजिस्टर अद्यतन नहीं होने जैसी अनियमित्ता पाये जाने के कारण उनका उर्वरक प्राधिकारी पत्र निलम्बित कर दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: पंचायत भवन में महिला कर्मचारी के साथ मारपीट, पति सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट

Rampur News: करंट लगने से बिजली मैकेनिक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Advertisment

Rampur News: टांडा में अतिक्रमण अभियान रोकने को विधायक शफीक अहमद अंसारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Advertisment
Advertisment