/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/88-2025-07-16-22-38-38.jpeg)
खाद की दुकानों का निरीक्षण करते जिला कृषि अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने खाद और बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितता मिलने पर प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया। अन्य कमिया ममिलने पर कार्रवाई की गई।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खरीफ फसलों की बुबाई के दृष्टिगत जनपद में कृषकों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरकों की उपलब्धता कराने कृषकों को सुगमता से उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा जनपद के फुटकर उर्वरक विक्रेतों, थोक उर्वरक विक्रेताओं, सहकारी समितियों, वफर गोदामों आदि पर रैण्डम आधार पर छापेमारी करने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर उप कृषि निदेशक एवं उप जिलाधिकारी संबंधित तहसील एवं जिला कृषि अधिकारी, उप जिलाधिकारी संबंधित तहसील की संयुक्त टीमों ने जनपद के विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की
छापेमारी के दौरान मेसर्स भाटिया ट्रैडर्स रोशन बाग, मेसर्स गुप्ता पेस्टिसाइड्स अजीतपुर, मेसर्स अनिल कृषि उद्योग, मेसर्स गंगवार एग्री जंक्शन रंठौडा, मेसर्स गंगवार खाद भण्डार रंठौडा, मेसर्स राहुल पेस्टिसाइड धमौरा, मेसर्स स्पर्श ट्रेडर्स धमौरा एवं मेसर्स शीतल फर्टीलाइजर्स धमौरा के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गयी तथा उर्वरक के 6 नमूने ग्रहित किये गये। ग्रहित नमूनों को गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाल भेजा गया। इसके अतिरिक्त छापेमारी के दौरान मेसर्स आईएफएफडीसी रंठौडा, मेसर्स कनिष्का कृषि सेवा केन्द्र रठौंडा, मेसर्स ज्योतिपथ सोसाइटी, रठौंडा पर रेट बोर्ड, स्टाक रजिस्टर अद्यतन नहीं होने जैसी अनियमित्ता पाये जाने के कारण उनका उर्वरक प्राधिकारी पत्र निलम्बित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पंचायत भवन में महिला कर्मचारी के साथ मारपीट, पति सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट
Rampur News: करंट लगने से बिजली मैकेनिक की मौत, परिवार में मचा कोहराम