/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/screenshot-134-2025-07-16-22-24-46.png)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
टांडा रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। एक महिला पंचायत कर्मचारी के साथ पति और उसके साथियों द्वारा पंचायत भवन में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पुलिस ने पति अजय कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
क्षेत्र के एक गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी के रूप में कार्यरत महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 4 दिसंबर 2022 को अजय कुमार, निवासी ग्राम मसतल्लीपुर कटारमल, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के बाद महिला कर्मचारी ने वर्ष 2024 में अजय और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा थाना स्वार में दर्ज कराया था। इसके बाद से अजय और उसके परिवार वाले मुकदमे की रंजिश में महिला को मुकदमा वापस लेने के लिए लगातार धमकियां दे रहे थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 27 जून को दोपहर करीब 2 बजे, जब वह ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में शासकीय कार्य कर रही थीं, तभी अजय कुमार, उके भाई आकेश कुमार, रोहित कुमार, पिता करतार सिंह, किरनपाल (निवासी लालपुर, थाना कुंडा, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड) और एक अज्ञात व्यक्ति ने पंचायत भवन में घुसकर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। अजय ने महिला की कनपटी पर अवैध तमंचा रखकर धमकी दी कि अगर उसने तलाक नहीं दिया तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।पीड़िता ने यह भी बताया कि अजय और उसके परिवार वाले उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां और स्टेटस डालकर उसकी छवि खराब कर रहे हैं।
इसके अलावा, अजय ने कथित तौर पर 25 मई 2025 को बिना तलाक लिए दूसरी महिला से शादी कर ली और उसे अपने गांव ले गया, जिसके गवाह गांव के प्रधान और अन्य ग्रामवासी हैं। महिला ने आरोप लगाया कि अजय के दूसरी महिला से नाजायज संबंध हैं। महिला ने पुलिस से शिकायत की कि उसे और उसके परिवार को अजय और उसके परिजनों एवं साथियों से जान-माल का खतरा है। पुलिस ने महिला कर्मचारी की शिकायत पर अजय कुमार, आकेश कुमार, रोहित कुमार, करतार सिंह, किरनपाल,सोनम और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: करंट लगने से बिजली मैकेनिक की मौत, परिवार में मचा कोहराम