/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/12-2025-10-15-21-25-16.jpeg)
धान खरीद केंद्र का निरीक्षण करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में 11 दिन में 8 हजार 880 कुंतल धान की खरीद हो चुकी है। इस खरीद से किसानों में खुशी की लहर हैं और उनके चेहरे खिल उठे हैं। जबकि इस बार खाद्य विभाग के लिए 2 लाख 22000 का शासन से लक्ष्य निर्धारित किया है।
बात करें तो मंडल के सभी जनपदों में रामपुर अव्वल स्थान पर है। इसको लेकर किसानों और विभागीय अधिकारियों में खुशी की लहर हैं। खरीद को लेकर विभाग की ओर से जनपद में 114 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। समर्थन मूल्य किसानों को फसल बेचने पर 2389 प्रति कुंतल मिल रहा है। विभाग से लिए गए आंकड़े तो खाद्य विभाग के 27, पीसीएफ के 29, पीसीयू के 35, यूपी पीएसएस के 17, मंडी समिति के 4, भारतीय खाद निगम के 2 क्रय केंद्र बनाए हैं। सभी केंद्र सक्रिय शील है। लेकिन इनमें से 60 क्रय केंद्र ऐसे है। इनपर अब तक आठ हजार 880 कुंतल खरीद हो चुके हैं। हालांकि खरीद के लिए सभी केंद्र क्रियाशील है।
157 किसान बेच चुके हैं धान की फसल
खाद्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनपद में 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक 8880 क्विंटल खरीद हुई है। इसमें 157 जनपद के किसान फसल विभाग को बेच चुके है। खाद विभाग के डिप्टी आरएमओ प्रिंस चौधरी ने बताया कि जनपद में संचालित खरीद में तेजी आई है। खरीद में जनपद को मंडल में अव्वल स्थान मिला है। खरीद सभी केंद्रों पर पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शिता से के साथ संचालित है। लक्ष्य के मुताबिक एजेंसियां कार्य कर रही है। धान खरीद में जरा सा भी कहीं लापरवाही सामने आई तो कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सड़क हादसे में स्कूटी सवार बीटीसी की छात्रा की मौत
Rampur News: इंपैक्ट कालेज के छात्र-छात्राओं ने सीखीं साइबर ठगी से बचने की तकनीकें
Rampur News: जिला अस्पताल में दवा हो रही ब्लैक, सीएमएस ने एक को रंगे हाथ पकड़ा