Advertisment

Rampur News: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रामपुर पुलिस ने आठ गिरफ्तार

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें आठ लोगों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपियों में उत्तराखंड और बिहार के भी लोग शामिल हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-27 at 2.33.06 PM

रामपुर में साइबर ठगों से बरामद सीपीयू मानीटर और अन्य सामान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें आठ लोगों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से छह सीपीयू, 6 कीबोर्ड, सात माउस, 11 चेक बुक, मानीटर, 113 एटीएम कार्ड, 14 मोबाइल फोन, 101 सिम कार्ड, चार वाई-फाई राउटर, दो एयरटेल टीवी, एक स्कूटी, एक बुलेट और चार पहिया गाड़ी थार भी बरामद की है।
     रविवार की शाम करीब 5:00 बजे सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शान मैरिज हॉल के पास एक मकान में साइबर ठगों के गिरोह के लोग कमरे में हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच गई। घर की छानबीन भी शुरू कर दी थी। सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने प्रेसवार्ता की। इसमें उन्होंने पुलिस के सराहनीय कार्य के बारे में बताया। आठ आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया गया। जिसमें गुरविंदर सिंह निवासी कुशालपुर पोस्ट सुभाष नगर थाना गदरपुर, अंकित कुमार निवासी पोस्ट मैंरवा थाना जनपद बिहार, विकास कुमार पोस्ट मैंरवा थाना जनपद बिहार, अर्जुन कुमार उग्रसेन छापर थाना मैंरवा जनपद बिहार, कल्याण निवासी शान मैरिज हॉल बरेली गेट थाना सिविल लाइंस, आदित्य निवासी ग्राम मोती छपरा पोस्ट थाना मेंरवा जिला सिवान बिहार, दानिश निवासी शान मैरिज हॉल, जसमीत निवासी माजरा मर्दन पोस्ट सुभाष नगर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न राज्यों में गरीब व्यक्तियों के लालच देकर अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाए जाते हैं उनसे चेक बुक, पासबुक, एटीएम, सिम कार्ड लेकर लोन तैयार किए जाते हैं। संशोधन से पैसा ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते हैं और अपने लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर लिए जाते हैं।

कुछ उत्तराखंड के और कुछ बिहार के भी आरोपी 

साइबर ठगों के इस गिरोह में कुछ लोग रामपुर के हैं तो कुछ उत्तराखंड और बिहार के भी शामिल हैं। यह गिरोह बैंक खाते खुलवाकर ठगी करता था। इस तरह की ठगी के शिकार अधिकांशता गरीब परिवार बनते थे। उन्हें ही लालच देकर खाते खुलवाए जाते थे। पकड़े गए लोगों के साथ मुख्य अभियुक्त भी था जोकि फरार होना बताया जा रहा है। ऐसी चर्चा गै। 

 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: आईआईए 18-19 दिसंबर में आयोजित करेगा टूरिज्म एक्सपो, रामपुर बनेगा चारधाम यात्रा द्वार

Rampur News: गोविंदाचार्य ने बताया श्री रामकथा सुनने का मर्म, कथा लगाती है भवसागर से पार

Advertisment

Rampur News: कायस्थ समाज ने की कलम-दवात पूजन कर सर्व समाज के कल्याण की कामना

Moradabad News: रामपुर रोड स्थित होटल क्लार्क इन के सामने भीषण अग्निकांड

Advertisment
Advertisment