/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/1002877854-2025-10-10-08-19-00.jpg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि रामपुर में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने तीन साल में रिकाॅर्ड विकास कार्य कराए हैं, तो जो वर्षों तक सरकार चलाने वाले रहे, उन्होंने रामपुर के लिए क्या किया। हमने तो विधायक को बोल दिया है कि वो रामपुर के विकास के लिए सिर्फ काम बताएं, ब्लैंक चेक उनके नाम होगा। नगर विकास विभाग की हर योजना में रामपुर को प्राथमिकता दी जाएगी।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा पहली बार रामपुर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि रामपुर, मऊ समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिले उद्योगों की दृष्टि से संपन्न थे। यहां हस्तशिल्प आधारित उद्योग, कपड़ा उद्योग, चमड़ा उद्योग आदि थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश से उद्योगों को समाप्त करने का काम किया। कानपुर के बाद उद्योगों की दृष्टि से दूसरे स्थान पर आने वाला रामपुर बर्बाद हो गया। यहां के उद्योगों और कारीगरों की स्थिति क्या हो गई। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल फाॅर वोकल का नारा देकर स्थानीय उद्योगों को फिर से नई पहचान दिलाने का कार्य किया है। स्वेदशी उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग हो, इसके लिए हर जिले में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि, स्थानीय उद्योग आगे बढ़ें। कारीगरों को काम और ग्राहकों को सस्ता और अच्छा माल मिल सके। उन्होंने रामपुर के चाकू उद्योग, मैंथा कारोबार, जरी जरदोजी आदि के बारे में भी विस्तार से बात की। कहा कि रामपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। नगर विकास विभाग की हर परियोजना में रामपुर प्राथमिकता के आधार पर सम्मिलित होगा।
पीएम स्वनिधि गलियारा देख बोले कि ऐसे साकार होता है गरीब कल्याण का भाव
रामपुर। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने ज्वालानगर में बने पीएम स्वनिधि गलियारे का भी जायजा लिया। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि पहले रेहड़ी पटरी के दुकानदार सड़क किनारे ही दुकानें लगाते थे, जिससे जाम की समस्या के साथ ही साथ मौसम की मार का सामना भी दुकानदारों को करना पड़ता था, लेकिन पीएम स्वनिधि गलियारा बनने के बाद न सिर्फ सुनियोजित विकास हो सका, बल्कि दुकानदारों को पक्की दुकानें और अच्छा स्थान मिल सका। इस पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा बोले कि ऐसे होता है गरीब कल्याण का भाव साकार।
विकासनकार्यों में बाधक न बने बिजली विभाग
रामपुर। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग विकास कार्यों में बाधक न बने, बल्कि समन्वय के साथ विकास कार्यों में सहयोग करे। इसके लिए जो भी आवश्यक हो वह कार्य होना चाहिए। उन्होंने भविष्य में किसी भी कार्य को लटकाने पर सख्त चेतावनी दी। दरअसल, नगर विकास मंत्री कलेक्ट्रेट विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस बीच शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर के विकास कार्यों में एक दिक्कत अधिक है। पहले सड़कों के किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर और खंभे लगे थे। लेकिन, अब वो सड़के चैड़ी हो रही है। ऐसे में ट्रांसफार्मर और खंभे बीच सड़क में आ रहे हैं। संबंधित कार्यदायी संस्था ने उनकी शिफ्टिंग के लिए एस्टीमेट भी जमा करा दिया, लेकिन कार्यों को अनावश्यक कागजी कार्यवाही के नाम पर अटकाया जाता है। इससे विकास कार्य तो प्रभावित होते ही हैं, विकास कार्यों की लागत बढ़ जाती है सो अलग। जिस पर नगर विकास मंत्री ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को तलब कर लिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि विकास कार्यों में बिजली विभाग बाधक न बने। बल्कि, समन्वय स्थापित कर सहयोगात्मक कार्य करे।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: काशीपुर आंगा में बनेगी नई कारागार, प्रशासन ने भेजा शासन को प्रस्ताव