/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/1003073671-2025-11-25-22-12-18.jpg)
गुरुद्वारा श्री भाई जी बाबा में सजा दीवान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज एवं भाई मति दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस में सिंघ सेवक जत्थे द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/img-20251125-wa0417-2025-11-25-22-13-14.jpg)
इसी क्रम में मंगलवार को अंतिम दिन गुरुद्वारा साहिब में सुबह 5:00 से श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ श्री नित्नेम साहिब जी के पाठ हुए सबसे 8.30 बजे से 9.00 बजे तक श्री अखंड पाठ साहिब एवं सहज पाठ साहिब की समाप्ति हुई। उसके पश्चात 9:00 बजे से 10:30 बजे तक पटियाला से आए रागी जत्था बीबी जसप्रीत कौर द्वारा गुरबाणी शब्द कीर्तन किए गए। उसके उपरांत अरदास हुई तथा ब्रेड छोले के लंगर बांटे गए। विशेष दीवान 11:00 सजा सबसे पहले नाम सिमरन जब जाप की महिलाओं द्वारा उसके बाद हजूरी रागी जत्था भाई कुलदीप सिंह द्वारा शबद कीर्तन किए गए। 12:00 बजे जब भी साहब एवं चौपाई साहिब के पाठ हुए उसके पश्चात कविसर जत्था भाई सतनाम सिंह उत्तराखंड वालों द्वारा गुरु महाराज के शहीदी दिवस के संबंध में इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कीर्तन किया गया। उसके पश्चात नानकपुरी टांडा से आए कथावाचक हेड ग्रंथि भाई हरदीप सिंह द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी शहीदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कथा सुनाई गई। दोपहर 2:30 बजे से 3:30 तक दरबार साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर से आए हजूरी रागी जत्था भाई हरपाल सिंह द्वारा शबद कीर्तन किए गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/img-20251125-wa0414-2025-11-25-22-14-23.jpg)
गुरुद्वारा साहिब में आए हुए मेहमानों में जिलाधिकारी रामपुर अजय कुमार द्विवेदी पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान एवं विशिष्ट व्यक्तियों में आर शआरएस से सुरेश ध्यानी मंडल विभाग बौद्धिक प्रमुख, मोदी अकैडमी की प्रिंसिपल सुमन तोमर, आदित्य, लखविंदर सिंह सतनाम सिंह मट्टू एडवोकेट ने आकर गुरु महाराज जी के आगे मत्था टेका। मेहमानों को सरोपा शाल पहनाकर सम्मानित किया गया । आज के कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिंह सेवक जत्थे के प्रधान दर्शन सिंह खुराना, गुरचरण सिंह आहूजा, भूपेंद्र सिंह, सिंघ सेवक जत्थे से सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह वाधवा, मीत प्रधान सुरेंद्र सिंह चावला, खजांची हरपाल सिंह एवं महेंद्र सिंह होरा ,पपिंदर सिंह,हरजीत सिंह, राज सिंह, जसमीत सिंह, अमर जीत सिंह,हरमिंदर लाल अरोड़ा प्रेम अरोड़ा, तरनदीप सिंह ग्रोवर, संतोख सिंह खालसा, हरीश अरोड़ा, धनवंत सिंह , गुरदेव सिंह, रवींद्र सिंह,, कंवलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/img-20251125-wa0413-2025-11-25-22-15-25.jpg)
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: महालक्ष्मी मंदिर में राम-सीता विवाह महोत्सव मनाया, हनुमान चालीसा पाठ हुआ
Rampur News: पुरुष नसबन्दी पखवाड़े में सारथी वाहन को सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)