Advertisment

Rampur News: सेकेंड आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में रामपुर डीएसए, हरदोई, गाजियाबाद, प्रतापगढ ने दर्ज की जीत

सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट सफलता के साथ जारी टूर्नामेंट में रामपुर डीएसए, हरदोई, गाजियाबाद प्रतापगढ ने जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

author-image
Akhilesh Sharma
1003073674

हॉकी मैच में प्रदर्शन करते खिलाड़ी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट सफलता के साथ जारी टूर्नामेंट में रामपुर डीएसए, हरदोई, गाजियाबाद प्रतापगढ ने जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

महात्मा गांधी फिजिकल कालेज स्टेडियम मैदान पर चल रहे। सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन चार मैच खेले गए पहला मैच रामपुर डीएसए व सहारनपुर की टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मैच खेला गया। पूरे समय कोई टीम गोल नहीं कर सकी टाईबरेकर में रामपुर डीएसए ग्रीन ने 2--0 जीत दर्ज की। इस मैच के मुख्य अथिति फिरासत खां ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय किया।

दूसरा मैच चाँदपुर व हरदोई के बीच खेला गया। मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा। हरदोई की ओर अभिषेक व प्रशांत गो किए तो चाँदपुर की ओर से नदीम व तरुण ने गोल किए मैच ड्रा होने पर टाईबरेकर में हरदोई ने 3--1 से जीत दर्ज की। इस मैच के मुख्यथिति जिया खां ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय किया।

तीसरा मैच गाजियाबाद व काशीपुर के बीच खेला गया। गाजियाबाद की ओर से हस्सान, अभय, विनोद सैनी, प्रहलाद ने गोल कर 4-0 से जीत दर्ज कराई। इस मैच के मुख्य अतिथि वसीम खां ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय किया। आज का चौथा मैच रामपुर छात्रावास व प्रतापगढ के बीच खेला गया। 19 वे मिनट में प्रतापगढ के दिव्यांशु ने गोल कर बढत दिलाई। रामपुर छात्रावास के आकाश ने 49 मिनट में गोल कर स्कोर बराबर किया अन्त में टाईबरेकर में प्रतापगढ ने 3--2 जीत दर्ज की।

Advertisment

इस मैच के मुख्य अतिथि हॉकी सचिव मुख़्तार खां व अनिल आर्य चुनाव अधिकारी ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय किया। आज के मैचों की अंपायरिंग मो जावेद, , सुनील चो., मुशीर अहमद, तजममुल जैदी ब्रजेश कुशवाहा मुनीश द्विवेदी ने की। टेक्निकल टेबिल का कार्य इंटरनैशनल हॉकी खिलाडी महेन्द्र बोरा ने देखा।

इस अवसर पर ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी जमशेद आगा फैजान आगा ने मुख्य अथिति को बुगे देकर स्वागत किया। नासिर खां ने शानदार मैचों का संचालन किया। इस मौके पर प्रो0 एजाज अली,खालिद खा, इमरान खां मुन्ने खा वकार खा आसिम खा यासिन मम्मा वसीम खां, फयाज अली खा, डा अनुप सिंह, यूसुफ अली खान, फरहत अली खान, एनआई एस शादाब मिया मौजूद रहे। अन्त में इशरत अली इश्शू मिया व आदिल हसनैन ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। टूर्नामेंट मीडिया प्रभारी फहीम कुरैशी के अनुसार कल 26 नवम्बर को तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 12:30 पर रामपुर ग्रीन व शाहजहापुर दूसरा मैच सोनीपत, रोहतक व बिजनौर व तीसरा मैच आगा इलेविन व हरदोई बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: 5.17 करोड़ रुपये से भमरौआ रोड का होगा चौड़ीकरण, विधायक आकाश सक्सेना ने भेजा था प्रस्ताव, शासन से मिली मंजूरी

Advertisment

Rampur News: पुरुष नसबन्दी पखवाड़े में सारथी वाहन को सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

Rampur News: नगर पालिका परिषद में SIR फार्म भरने को हेल्पडेस्क स्थापित, अध्यक्ष ने दिए सहयोग के निर्देश

Rampur News: गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा से निकाली प्रभावकारी, शब्द कीर्तन से संगत निहाल, मुख्य समागम आज

Advertisment

Advertisment
Advertisment