Advertisment

Rampur News: 5.17 करोड़ रुपये से भमरौआ रोड का होगा चौड़ीकरण, विधायक आकाश सक्सेना ने भेजा था प्रस्ताव, शासन से मिली मंजूरी

दिल्ली-लखनऊ हाइवे से भमरौआ शिव मंदिर तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण होगा। शासन ने शहर विधायक आकाश सक्सेना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह मार्ग बनने से भमरौआ शिव मंदिर को आने जाने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन सुलभ हो जाएगा।

author-image
Akhilesh Sharma
1003073586

भमरौआ मंदिर का प्रस्तावित प्रारूप। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। दिल्ली-लखनऊ हाइवे से भमरौआ शिव मंदिर तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण होगा। शासन ने शहर विधायक आकाश सक्सेना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह मार्ग बनने से भमरौआ शिव मंदिर को आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही दर्जनों गांवों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। साथ ही उद्योगों की भी सालों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी।

भमरौआ स्थित ऐतिहासिक श्री पातालेश्वर शिव मंदिर प्राचीन है। जहां प्रत्येक दिन हजारों श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। वहीं, शिवरात्रि और सावन माह में यह संख्या लाखों हो जाती है। ऐसे में मार्ग संकरा और ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से आएदिन जाम लग जाता है। वहीं, इस मार्ग पर पिलिंग मशीनों समेत कई उद्योग भी स्थापित हैं, जिस कारण ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक हो गया है। इसके अलावा भमरौआ, चमरपुरा समेत कई गांवों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क भी इस मार्ग के माध्यम से होता है। लिहाजा, क्षेत्रीय लोगों और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की काफी समय से मांग थी कि मार्ग का चौड़ीकरण होने के साथ ही सड़क का निर्माण कराया जाए। इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों ने शहर विधायक आकाश सक्सेना से भी बात की थी, जिसके बाद विधायक ने मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था। शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत मार्ग के चौड़ीकरण में 5.17 करोड़ रूपये की लागत आएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। 

-----------

मार्ग चौड़ीकरण के बाद जाम से मिलेगी राहत

 भमरौआ शिव मंदिर को जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण होने के बाद लोगों को जाम से राहत मिल जाएगी। दरअसल, वर्तमान में मार्ग सिंगल है, जिस कारण सिर्फ एक वाहन ही निकल पाता है। लेकिन, अब यह रोड डबल हो जाएगी। जिसके बाद आएदिन लगने वाला जाम बंद हो जाएगा।

  • भमरौआ शिव मंदिर ऐतिहासिक है। ऐसे में मंदिर को जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण होना अत्यंत आवश्यक था। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। जिसके बाद शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह मार्ग चौड़ा होने के बाद जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही कई गांवों का संपर्क आसान हो जाएगा। विकास के मामले में सरकार रामपुर की जनता के साथ है।
  • -आकाश सक्सेना, नगर विधायक, रामपुर।
Advertisment

-----------

भमरौआ शिव मंदिर मार्ग का चौड़ीकरण होगा। इसके लिए 5.17 करोड़ रूपये मंजूर हुए हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर मार्ग का चौड़ीकरण शुरू करा दिया जाएगा।

-गौरव, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड, रामपुर।

यह भी पढ़े:-

Rampur News: पुरुष नसबन्दी पखवाड़े में सारथी वाहन को सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

Rampur News: नगर पालिका परिषद में SIR फार्म भरने को हेल्पडेस्क स्थापित, अध्यक्ष ने दिए सहयोग के निर्देश

Advertisment

Rampur News: गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा से निकाली प्रभावकारी, शब्द कीर्तन से संगत निहाल, मुख्य समागम आज

Rampur News: आंबेडकर पार्क में गरजे किसान, जुलूस निकाल कर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment