/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/1003069872-2025-11-25-10-13-26.jpg)
रैली को हरी झंडी दिखातीं सीएमओ डा दीपा सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मिशन परिवार विकास अभियान में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज जनपद रामपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इन वाहनों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके चाहल ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधिया के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यकम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमे सारथी वाहन समुदाय में जागरूकता के लिए भेजे जा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से आम-जनमानस को परिवार नियोजन के लाभ बताकर उसके प्रति जागरूक किया जाएगा।
जिला परिवार नियोजन लॉजिस्टिक्स प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सारथी वाहन शहरी क्षेत्र तथा समस्त ब्लाक के गांव-गांव घूम कर परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा देने व परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधनों के प्रयोग के लिये प्रेरित कर सीमित और छोटे परिवार का सन्देश देने और दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अन्तर रखने का सन्देश देने के साथ ही वहां के लोगों को जागरूक करने का काम करेगा।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन के विषय में समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए त्रैमासिक अंतराल पर सारथी वाहनों का संचालन किया जाता है, इन वाहनों के माध्यम से परिवार नियोजन की आवश्यकता, परिवार नियोजन के साधनों, महिला एवं पुरुष नसबंदी के फायदे तथा इसके लिए लाभार्थी को दी जाने वाली धनराशि के बारे में जानकारी दी जाएगी। समाज में परिवार नियोजन के विषय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन का उपयोग किया जाता है। मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए ऑडियो क्लिप एवं पम्पलेट का भी सहारा लिया जा रहा है। इस बार की थीम "स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार" "पुरूष सहभागिता से ही होगा ये सपना साकार" रहेगी।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी अर्बन हेल्थ डा सत्यमूर्ति तोमर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डा संतोष कुमार, डा आरके वर्मा, डा ताहिर हाशमी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: आंबेडकर पार्क में गरजे किसान, जुलूस निकाल कर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)