Advertisment

Rampur News: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, खूब बंटी खिचड़ी और जलेबी

कोसी मार्ग स्थित उत्सव पैलेस में श्री सनातन रामलीला कमेटी की ओर से गंगा स्नान के पावन पर्व पर भव्य खिचड़ी एवं जलेबी भोज का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

author-image
Akhilesh Sharma
1002987657

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कोसी मार्ग स्थित उत्सव पैलेस में श्री सनातन रामलीला कमेटी की ओर से गंगा स्नान के पावन पर्व पर भव्य खिचड़ी एवं जलेबी भोज का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दोपहर तक हजारों लोगों ने स्वादिष्ट प्रसाद का आनंद लिया और भक्तिमय माहौल में डूबे रहे।

गंगा स्नान पर्व के अवसर पर जिला पंचायत की ओर से कोसी नदी तट पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क प्रसाद वितरण के स्टॉल लगाए, जिन पर लगातार भीड़ उमड़ती रही। कोसी मंदिर परिसर में भी भंडारे का आयोजन हुआ, जहाँ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मेले में रौनक देखते ही बनती थी—खेल-खिलौनों, झूले, और खानपान की दुकानों पर बच्चों और परिवारों की खासी भीड़ देखने को मिली। मेले का रंगीन माहौल हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर श्रद्धालुओं को सही मार्ग दिखाया ताकि कहीं कोई अव्यवस्था न हो। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह स्वयं फोर्स के साथ मेले का निरीक्षण करते रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंगा स्नान का यह पर्व न केवल आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामूहिक सद्भाव, सेवा और उत्सव का सुंदर उदाहरण भी पेश कर गया। इस मौके पर वीरेंद्र गर्ग, हरीश चंद्र अग्रवाल, सुनील कुमार गोयल, विनोद गुप्ता, ईश्वर सरन, सुभाष चंद्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, राजीव गर्ग, वीरेंद्र जोली, मनोज गर्ग, जुगेश अरोरा, एसपी रस्तोगी, डॉक्टर अनिल कुमार संजीव अग्रवाल, अनिल वशिष्ठ, निक्कू पंडित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में ग्रीन फील्डस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को मिला दूसरा स्थान

Rampur News: जनपद में 2000 मीट्रिक टन आईपीएल की डीएपी की एक रैक पहुंची, गेहूं बुआई की तैयारी शुरू

Advertisment

Rampur News: सिकरौल गांव की बच्ची में जापानी इंसेफेलाइटिस रोग की पुष्टि, पूरे जिले के गांवों में विशेष स्वच्छता के निर्देश

Rampur News: कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Advertisment
Advertisment