/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/344-2025-11-04-22-59-40.jpeg)
खाद की रैक का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कृषि अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में 2000 मीट्रिक टन आईपीएल कम्पनी की डीएपी की एक रैक निजी क्षेत्र में प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से 800 मीट्रिक टन डीएपी सहकारी समितियों एवं 1200 मीट्रिक टन डीएपी निजी क्षेत्र में प्रेषित किया जा रहा है।
जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि निजी एवं सहकारिता क्षेत्र में 18846 मीट्रिक टन यूरिया, 5659 मीट्रिक टन एनपीके एवं 1134 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। इस प्रकार जनपद में आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गयी है। जिला कृषि अधिकारी ने कृषकों से अनुरोध किया है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक का क्रय करे एवं उर्वरक क्रय करते समय अपना आधार कार्ड एवं भूमि की खतौनी अनिवार्य रूप से उर्वरक विक्रेता समिति को उपलब्ध कराये। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी उर्वरक विक्रेता समिति द्वारा उर्वरकों की कालाबाजारी, उर्वरक का विक्रय निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किया जाता है या उर्वरक के साथ कोई कम प्रचलित उत्पाद जबरन देता है तो कृषक भाई अपनी शिकायत 9258909256 एवं 9458846182 पर दर्ज करा सकते हैं।
बीज विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण
जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के कृषकों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए जनपद के विभिन्न बीज विक्रय प्रतिष्ठांनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मै जैन सीड्स स्टोर माटखेड़ा रोड बिलासपुर, मै० श्याम एत्रो सीड्स बिलासपुर, मै संदीप एवं ब्रदर्स बिलासपुर, मै एस. खान फर्टीलाइजर्स, मंडी रामपुर एवं रामपुर ट्रेडर्स, मंडी, रामपुर का निरीक्षण किया तथा बीज के 04 नमूने ग्रहित किये। ग्रहीत नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया है कि बीज खरीदते समय विक्रेता से पक्का बिल अवश्य लें।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us