Advertisment

Rampur News: कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

कर्तव्य से अनुपस्थित पांच आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। शासनादेशों एवं पुलिस बल की अनुशासनिक परम्परा के अनुरूप कर्तव्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने वाले पुलिसकर्मियों को हिदायत भी दी गई है। 

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (626)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कर्तव्य से अनुपस्थित पांच आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। शासनादेशों एवं पुलिस बल की अनुशासनिक परम्परा के अनुरूप कर्तव्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने वाले पुलिसकर्मियों को हिदायत भी दी गई है। 

1️⃣ आरक्षी नागरिक पुलिस भूपेन्द्र — जिन्हें ग्राम पशियापुर, थाना बिलासपुर पर शांति व्यवस्था ड्यूटी के लिए रवाना किया गया था, परंतु बिना किसी कारण बताए एवं बिना अनुमति के ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित हो जाने के कारण कर्तव्य में घोर लापरवाही के लिए निलंबित किया गया।
2️⃣ महिला आरक्षी नागरिक पुलिस भारती शर्मा — बीमारी का हवाला देते हुए किसी सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृत न कराना तथा 29 अप्रैल 2025 से मनमाने ढंग से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई।
3️⃣ आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशान्त यादव — बीमारी का कारण बताते हुए किसी सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृत न कराना एवं 4सितंबर 2025 से मनमाने ढंग से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया।
4️⃣ आरक्षी नागरिक पुलिस अक्षय नैन — बीमारी के चलते किसी सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृत न करवाना तथा 25 मार्च 2025 से मनमाने ढंग से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया।
5️⃣ आरक्षी नागरिक पुलिस मोहम्मद आरिफ — 14 सितंबर.2025 से 10 दिवस का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया गया था, किन्तु अवकाश समाप्ति उपरांत 24 सितंबर 2025 को कर्तव्य पर उपस्थित न होकर मनमाने ढंग से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्य से लापरवाही एवं अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक पुलिसकर्मी से अपेक्षा की जाती है कि वह पूर्ण निष्ठा, अनुशासन एवं समर्पण भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सिकरौल गांव की बच्ची में जापानी इंसेफेलाइटिस रोग की पुष्टि, पूरे जिले के गांवों में विशेष स्वच्छता के निर्देश

Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने पार्टी कार्यालय पर की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक

Advertisment

Rampur News: चेयरपर्सन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से सभासद खफा, आरोपी पर कार्रवाई की मांग को एसपी से मिले

Advertisment
Advertisment