Advertisment

Rampur News: मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में ग्रीन फील्डस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को मिला दूसरा स्थान

ग्रीन फील्डस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मुरादाबाद के अमन पब्लिक स्कूल में मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों को मैडल से सम्मानित किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-11-04 at 4.47.53 PM (1)

मार्शल आर्ट के विजेता बच्चों की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क।  ग्रीन फील्डस इंटरनेशनल स्कूल, मिलक चिकना, शाहबाद रोड रामपुर के बच्चों ने मुरादाबाद के अमन पब्लिक स्कूल में आयोजित मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को मैडल से सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने  9 स्वर्ण पदक तथा 4 रजत पदक प्राप्त किरण संदीप प्रतियोगिता में जवाल, अनिका, मरयम, फतेध्यान, रिधि, फाहद, साँ प्रखर, आशीष ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया तथा स्वर्ण पदक प्राप्त किए तथा साहिल, निकिता परी, खुगवंत ने अपने प्रदर्शन से चाँदी के पदक प्राप्त किए। इस अवसर पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए बच्चों की कोच मुस्कान तथा आफताव-उर- रहमान बच्चों के साथ रहे। एवं साथ ही कल स्कूल के बच्चे ने बामनपुरी स्टेडियम में मिनी आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्‌घाटन समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्‌देश्य बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना को बढ़ावा देना था जिसमें मामून शाह, संचालक नवेद खां, शाहनवाज़, तुषार शर्मा, डा तनवीर और अन्य अतिथि शामिल रहे। स्कूल वापस आने पर स्कूल प्रबंधन शीमा उज़ैर ने बच्चों को पुरस्कृत किया तथा बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य नासिर खां तथा प्रधानाधियापिका आरिफा ने बच्चों को बधाई दी तथा भविष्य में हर प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने को प्रोत्साहित किया। स्कूल की प्रबंधक शीमा उज़ैर ने इस अवसर पर बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की तथा बताया सराहा कि हार मिले तो भी कभी निराश न हो और जीत के लिए निरंतर प्रयास करें। सभी बच्चों को ग्रीन फील्डस इंटरनेशनल स्कूल की ओर से भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Rampur News: सिकरौल गांव की बच्ची में जापानी इंसेफेलाइटिस रोग की पुष्टि, पूरे जिले के गांवों में विशेष स्वच्छता के निर्देश

Advertisment

Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने पार्टी कार्यालय पर की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक

Advertisment
Advertisment