/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/screenshot-167-2025-07-27-20-01-23.png)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। एक युवती ने एक युवक को पहले अपने प्यार के जाल में फंसाया। फिर शादी का दबाव बनाया। जब बात नहीं बनीं तो सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट करके पूरे परिवार को बेइज्जत करने की कोशिश की। परिजनों ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीएचसी टांडा पर तैनात एएनएम दीपिका चौहान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें कहा है कि उसका भाई सचिन ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) में कंपटीशन की तैयारी कर रहा है। शरीफनगर की एक युवती भी भाई के साथ कंपटीशन की तैयारी कर रही थी। इस दौरान युवती ने भाई को अपने जाल में फंसा लिया और शादी के लिए दबाव बनाने ली। धीरे धीरे वह घर में पिता और मुझे भी फोन करके धमकी देने लगी। जब शादी करने से इनकार कर दिया तो सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट करके बदनाम करना शुरू कर दिया। फेक आईडी बनाकर भी पोस्ट डाली जाने लगीं। जीवन बर्बाद करने की धमकी के साथ रिपोर्ट दर्ज कराके जेल भिजवाने की भी धमकी दी जाने लगीं। दीपिका चौहान ने युवती उसके पिता और भाई के अलावा एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाएगी जिला यादव सभा, बैठक में बनी रणनीति
Rampur News: कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे, 4649 अभ्यर्थियों ने छोड़ी आरओ, एआरओ परीक्षा
Rampur News: कांवड़ यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने सुना मन की बात कार्यक्रम
Rampur News: इंडोनेशिया की रियासत मंगकुआलामन से मिला नवाब काजिम अली खां को ग्रैंड कॉलर सम्मान