Advertisment

Rampur News: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा हाइवे, केसरिया रंग में रंगा, विधायक आकाश ने पुष्पवर्षा कर किया कांवड़ियों का स्वागत

तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में लाखों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे। रविवार को शिवभक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार और बृजघाट से कांवड़ लेकर लौटे। विधायक ने शिवभक्तों का फूल वर्षाकर स्वागत किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कांवड़ियों का स्वागत करते विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नंदी की सवारी, कैलाश निवासी, सब पे कृपा बरसाने वाले। रूद्र रूप है, करुणा भी है, जो शरण में आए, मुक्त वही है। हर-हर शंकर, बम-बम बोले, जय शिव शंकर, कर दो उजाले जैसे भगवान शिव के भजनों की गूंज रही। हरिद्वार और बृजघाट से कांवड़ लेकर आते शिवभक्तों ने जब हर हर महादेव का जयघोष किया, तो पूरा हाइवे शिवमय हो गया। ऐसे में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पुष्पवर्षा कर शिवभक्तों का स्वागत किया।

रामपुर
विधायक ने भमरौआ मंदिर में की पूजा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सावन माह चल रहा है। तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में लाखों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे। लिहाजा, रविवार को शिवभक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार और बृजघाट से कांवड़ लेकर लौटे। पंजाबनगर शिव मंदिर, भमरौआ शिव मंदिर, रठौंडा शिव मंदिर आदि प्रमुख शिव मंदिरों पर शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। शहर विधायक आकाश सक्सेना भी भमरौआ स्थित श्री पातालेश्वर शिव मंदिर पहुंच गए, जहां उन्होंने सबसे पहले भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसके बाद मंदिर परिसर में आयोजित भंडारों में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया। यहां से वह कोसी नदी के पास चल रहे विभिन्न भंडारों में शामिल हुए। फोटो चुंगी, आंबेडकर पार्क, सिविल लाइंस आदि स्थानों पर जाकर कांवड़ियों का स्वागत किया। हाइवे पर पुष्पवर्षा की। कांवड़ियों ने भी भगवान शिव के भजनों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि भगवान शिव का आशीर्वाद जनसेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने जनकल्याण की कामना की। शाम को रोडवेज पहुंचकर गंगापुर, पुराना गंज, मिस्टन गंज, ज्वालानगर आदि स्थानों के कांवड़ियों के जत्थे का स्वागत किया।

रामपुर
कांवड़ियों का स्वागत करते विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे, 4649 अभ्यर्थियों ने छोड़ी आरओ, एआरओ परीक्षा

Advertisment

Rampur News: अहमद नगर जागीर के प्राथमिक विद्यालय में मनाई हरियाली तीज।

Rampur News: कांवड़ यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने सुना मन की बात कार्यक्रम

Rampur News: इंडोनेशिया की रियासत मंगकुआलामन से मिला नवाब काजिम अली खां को ग्रैंड कॉलर सम्मान

Advertisment
Advertisment
Advertisment