/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/321-2025-07-27-17-53-02.jpeg)
कांवड़ यात्रा के दौरान मन की बात कार्यक्रम सुनते भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सावन माह की पवित्र कांवड़ यात्रा के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने आस्था और राष्ट्र सेवा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम को पूरे ध्यान से सुना और उपस्थित श्रद्धालुओं को भी उससे जोड़ने का प्रयास किया।
भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार सावन माह के तीसरे सोमवार को भमरौआ शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ यात्रा पर हैं। रविवार को उनका बेड़ा रामपुर पहुंच गया। इस दौरान कोसी नदी के पास एक स्थान पर रूककर उन्होंने सभी के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र की नब्ज से जुड़ने का माध्यम है। प्रधानमंत्री हर बार आम जनमानस की भावनाओं, संस्कृति और सेवा कार्यों को जो सम्मान देते हैं, वह देशवासियों को प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि श्रावण मास शिवभक्ति का पर्व है और देश के प्रधानमंत्री का संदेश सुनना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री का विचारशील नेतृत्व हर नागरिक को सकारात्मकता और कर्तव्यबोध से भर देता है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और कांवड़ सेवा समितियों ने भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना और देशहित में चल रहे अभियानों जैसे स्वच्छता, जल संरक्षण, वोकल फॉर लोकल आदि विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम के समापन पर हरीश गंगवार ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे भक्ति और देशसेवा को साथ लेकर चलें और प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुँचाएं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: इंडोनेशिया की रियासत मंगकुआलामन से मिला नवाब काजिम अली खां को ग्रैंड कॉलर सम्मान