Advertisment

Rampur News: कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे, 4649 अभ्यर्थियों ने छोड़ी आरओ, एआरओ परीक्षा

जनपद के 14 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा में साढ़े चार हजार परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते डीएम और एसपी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रविवार को जनपद के 14 केंद्रों पर आयोजित हुई आरओ-एआरओ परीक्षा में साढ़े चार हजार परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। यानि 4649 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। वहीं दूसरी और जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। परीक्षा 25.78 प्रतिशत हुई।
   आरओ-एआरओ परीक्षा की कई दिनों से तैयारी चल रही थी। इसको लेकर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग की अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए थे। रविवार को जनपद के 14 केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर जनपद में काफी कड़े इंतजाम किए गए। परीक्षा देने से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। इसके बाद परीक्षा देने के लिए केंद्र पर जाने दिया गया। सेंट पॉल स्कूल में 338 अनुपस्थित, दयावती मोदी में 368, राजकीय रजा पीजी कॉलेज रामपुर में 255, डीएवी इंटर कॉलेज बिलासपुर में 280, ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 375, राजकीय रजा इंटर कॉलेज शाहाबाद में 301, श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज बिलासपुर में 392, राजकीय जुल्फिकार कन्या इंटर कॉलेज में 299, राजकीय पॉलिटेक्निक रामपुर में 299, सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 382, पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज ककरोआ में 372, ईस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल में 367, सांई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 280 और स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल में 341 कुल मिलाकर 4649 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि परीक्षा काफी कठिन थी। जो स्टडी की थी उसमें से कुछ नहीं आया। जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल ने बताया कि आरओ-एआरओ की परीक्षा में 6264 पंजीकृत थे।  1615 ने परीक्षा दी। जबकि 4649 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

रामपुर
कहां कितने अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: अहमद नगर जागीर के प्राथमिक विद्यालय में मनाई हरियाली तीज।

Rampur News: कांवड़ यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने सुना मन की बात कार्यक्रम

Rampur News: इंडोनेशिया की रियासत मंगकुआलामन से मिला नवाब काजिम अली खां को ग्रैंड कॉलर सम्मान

Advertisment
Advertisment
Advertisment