Advertisment

Rampur News: चाय विक्रेता को कार से आए दबंगों ने लोहे के पाइप से दौड़ कर पीटा, हालत गंभीर

खौद पर चाय की दुकान चलाने वाले को कार में सवार होकर आए कुछ दबंगों ने जमकर पीटा। मरणासन्न हालत में छोड़कर उसे भाग गए। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

author-image
Akhilesh Sharma
1003059603

घायल राजेंद्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। खौद पर चाय की दुकान चलाने वाले को कार में सवार होकर आए कुछ दबंगों ने जमकर पीटा। मरणासन्न हालत में छोड़कर उसे भाग गए। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

अजीमनगर थाना क्षेत्र के स्वार रामपुर रोड पर स्थित चाय की दुकान है सुबह चार बजे दुकानदार को दबंगों ने आकर लोहे के पाइपों से पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव खौद का मझरा निवासी राजिंदर ने बताया कि उसकी स्वार रामपुर रोड खौद पर चाय की दुकान है।

सुबह चार बजे कुछ अज्ञात लोग मारूति कार पर सवार होकर पांच दबंग आए और गाली गलौच करने लगे थे। विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से लोहे के पाइपों से हमला कर दिया। शोर सुनकर आस पास के लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: मुलायम सिंह यादव स्मृति कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता बने सुमित

Advertisment

Rampur News: ककरौआ न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद का मनकरा में आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरियाल की पीटी टीम ने हासिल की ट्रॉफी

Rampur News: न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय मोहनपुरा ओवरऑल चैंपियन

Rampur News: राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने रुद्र-बिलास किसान सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र का फीता काटकर किया

Advertisment

Advertisment
Advertisment