/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/1003059603-2025-11-22-14-39-42.jpg)
घायल राजेंद्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। खौद पर चाय की दुकान चलाने वाले को कार में सवार होकर आए कुछ दबंगों ने जमकर पीटा। मरणासन्न हालत में छोड़कर उसे भाग गए। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के स्वार रामपुर रोड पर स्थित चाय की दुकान है सुबह चार बजे दुकानदार को दबंगों ने आकर लोहे के पाइपों से पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव खौद का मझरा निवासी राजिंदर ने बताया कि उसकी स्वार रामपुर रोड खौद पर चाय की दुकान है।
सुबह चार बजे कुछ अज्ञात लोग मारूति कार पर सवार होकर पांच दबंग आए और गाली गलौच करने लगे थे। विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से लोहे के पाइपों से हमला कर दिया। शोर सुनकर आस पास के लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: मुलायम सिंह यादव स्मृति कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता बने सुमित
Rampur News: न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय मोहनपुरा ओवरऑल चैंपियन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)