Advertisment

Rampur News: विश्व एड्स दिवस पर रामपुर में हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता रैली निकाली

विश्व एड्स दिवस पर जनपद में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत गांधी समाधी पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान जागरुकता रैली भी निकाली गई।

author-image
Akhilesh Sharma
1003098532

जागरुकतारैली को हरी झंडी दिखातीं सीएमओ डा दीपा सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। विश्व एड्स दिवस पर जनपद में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत गांधी समाधी पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा दीपा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा बी.सी. सक्सेना, जिला क्षय रोग अधिकारी डा सत्यप्रकाश, तथा जिले में एच.आई.वी./एड्स पर कार्यरत संस्था के निदेशक रईस अहमद ने हस्ताक्षर कर आमजन को एड्स के प्रति जागरूक किया।

IMG-20251201-WA0364

हस्ताक्षर अभियान के उपरांत चेतना सेवा संस्थान प्रिवेंशन डिवीज़न, रामपुर द्वारा जिला चिकित्सालय रामपुर एवं स्काउट गाइड रामपुर के सहयोग से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जो गांधी समाधी से प्रारम्भ होकर स्टार चौराहे पर समाप्त हुई। रैली में स्काउट गाइड के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लेकर HIV/AIDS के प्रति जागरूकता के संदेश दिए।

IMG-20251201-WA0358

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: SIR अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 बीएलओ को जिलाधिकारी ने आवास पर किया सम्मानित, सौहार्दपूर्ण भोज भी दिया

Advertisment

Rampur News: रामपुर रजा पुस्तकालय में गीता जयंती पर श्रीमद्भागवत गीता की विशेष प्रदर्शनी शुरू, 15 दिसंबर तक चलेगी

Rampur News: रेलपथ ओवरहालिंग के लिए शंकरपुर रेलवे क्रॉसिंग 7 दिन के लिए बंद

Rampur News: यातायात माह के समापन पर पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित

Advertisment

Advertisment
Advertisment