Advertisment

Rampur News: ककरौआ न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद का मनकरा में आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरियाल की पीटी टीम ने हासिल की ट्रॉफी

ककरौआ न्याय पंचायत स्तरीय के खेलों का आयोजन ग्राम मनकरा स्थित खेल मैदान में किया गया, जिसका शुभारम्भ ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव काशिफ खां व एआरपी अरुण कुमार ने फीता काटकर किया। जिसमें हरियाल की टीम विजयी रही।

author-image
Akhilesh Sharma
1003052940

खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते काशिफ खान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ककरौआ न्याय पंचायत स्तरीय के खेलों का आयोजन ग्राम मनकरा स्थित खेल मैदान में किया गया, जिसका शुभारम्भ ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव काशिफ खां व एआरपी अरुण कुमार ने फीता काटकर किया।

सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष नोडल शिक्षक संकुल प्रसन्न प्रकाश, चमन सिंह गौतम, अनिकेत प्रकाश सक्सेना समेत सभी शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की ।  न्याय पंचायत स्तरीय गेम्स के परिणाम में बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में दीपक कंपोजिट विद्यालय शंकरपुर, बालिका वर्ग 50 मीटर में प्रियांशी कंपोजिट विद्यालय भंडपूरा, बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में नैतिक मगरमऊ, बालिका वर्ग सुरभि खजुरिया, बालक वर्ग 200 मी दक्ष दीनपुर, बालिका वर्ग 200 मी दौड़ में अंजली यादव खजुरिया, बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में आदित्य कंपोजिट विद्यालय राजारामपुर, बालिका वर्ग 400 मीटर प्रियांशी भंडपुरा प्रथम स्थान पर रहे।

IMG-20251120-WA0242
विजेता टीम के बच्चे।

उच्च प्राथमिक स्तर 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में दीपक कंपोजिट विद्यालय शंकरपुर, बालिका वर्ग 100 मीटर में वीना कंपोजिट विद्यालय शंकरपुर, 200 मीटर बालक वर्ग में कपिल शंकरपुर, बालिका वर्ग फरहीन भंडपुरा, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कपिल शंकरपुर से, बालिका वर्ग में वर्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय हरियाल, 600 मीटर बालक वर्ग दीपक शंकरपुर, बालिका वर्ग में वीना कंपोजिट विद्यालय शंकरपुर से प्रथम स्थान पर रहे।

चक्का और गोला फेंक में अंश गौतम, वीना, कपिल प्रथम स्थान पर रहे,लंबी और ऊंची कूद उच्च प्राथमिक स्तर में शिवा, वीना, दीपक, राजमाला प्रथम स्थान पर रहे। खो खो एवं कबड्डी प्राथमिक स्तर में बालक एवं बालिका वर्ग प्राथमिक विद्यालय खजुरिया की टीम विजयी रही, खो खो उच्च प्राथमिक स्तर बालक एवं बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय शंकरपुर की टीम विजयी रही। 

Advertisment

पीटी टीम उच्च विद्यालय हरियाल ने मुख्य अतिथि के सम्मुख उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम एवं टीम लीडर शैलेंद्र कुमार राठौर को ट्रॉफी देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। आई लव स्पोर्ट्स की सुंदर रंगोली एवं साज सज्जा विशाखा, आरती एवं सौम्या पांडे के द्वारा बनाई गई। सभी विजयी छात्र छात्राओं को एआरपी अरुण कुमार एवं नोडल संकुल प्रसन्न प्रकाश,चमन सिंह गौतम, अनिकेत प्रकाश सक्सेना एवं खेल प्रेमी विशाखा, आरती, सौम्या पांडे आदि के द्वारा कॉपी, पेन देकर सम्मानित किया गया।

आज के न्याय पंचायत स्तरीय खेलों में अस्मत खान, अशोक रावत, नरेश पाल सिंह, राफिया खानम, ज़किया इरफाना,अंजली शर्मा, रफत जहां, गायत्री शर्मा, नेहा सक्सेना, दीपा सैनी, आरती, राजेश कुमार, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने रुद्र-बिलास किसान सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र का फीता काटकर किया

Advertisment

Rampur News: न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय मोहनपुरा ओवरऑल चैंपियन

Rampur News: 45 दिन तक बंद रहेगा सिमरा का पुल, बिलासपुर-मिलक मार्ग पर आवागमन का संकट, लोनिवि कराएगा मरम्मत कार्य

Rampur News: दूध व तेल समेत खाद्य पदार्थोंके 7 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे

Advertisment

Advertisment
Advertisment