Advertisment

Rampur News: न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय मोहनपुरा ओवरऑल चैंपियन

न्याय पंचायत भोट बक्काल में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी ने फीता काटकर किया। जिसमें न्याय पंचायत के विद्यालयों से बच्चों ने प्रतिभाग किया।

author-image
Akhilesh Sharma
1003052567

खेलों चैंपियनशिप मिलने से खुश बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। न्याय पंचायत भोट बक्काल में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी ने फीता काटकर किया। जिसमें न्याय पंचायत के विद्यालयों से बच्चों ने प्रतिभाग किया।

खेलकूद में निम्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर रेस बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर मोहनपुरा की निधि, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी हरदासपुर तथा तृतीय स्थान पर हिमांशी गम्मनपुरा रहीं। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में 50 मीटर रेस में अजय हरदासपुर प्रथम, अभय मोहनपुरा द्वितीय तथा जसीम गम्मनपुरा तृतीय स्थान पर रहा। प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर बालक वर्ग रेस में अजय हरदासपुर प्रथम,जसीम गम्मनपुरा द्वितीय कपिल मजरा विराम तृतीय स्थान पर रहा।

प्राथमिक स्तर पर 100 मी बालिका वर्ग में शिखा पैगंबरपुर प्रथम लक्ष्मी हरदासपुर द्वितीय मंजू मोहनपुरा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर पर 100 मीटर बालक वर्ग में अमन हरनगला प्रथम गौतम मोहनपुरा द्वितीय अल्पेश हरदासपुर तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर स्तर पर बालिका वर्ग 100 मीटर रेस में रहनुमा मोहनपुरा प्रथम वर्ष पैगंबरपुर द्वितीय रुचि हरनगला तृतीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर में 200 मीटर बालक वर्ग में अंशु वोट प्रथम अब्दुल सलाम हर नगला द्वितीय भरत लाल मोहनपुरा तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर स्तर में 200 मी बालिका वर्ग में खतीजा हर नगला प्रथम पायल हरदासपुर द्वितीय रहनुमा मोहनपुरा तृतीय स्थान पर रही।

प्राथमिक स्तर लंबी कूद में जसीम गम्मनपुरा प्रथम अजय हरदासपुर द्वितीय सुमित पैगंबरपुर तृतीय स्थान पर रहा। लंबी कूद प्राथमिक स्तर में बालिका वर्ग में लक्ष्मी हरदासपुर प्रथम शिखा पैगंबरपुर द्वितीय निधि मोहनपुरा तृतीय स्थान पर रही।

Advertisment

जूनियर स्तर लंबी कूद बालक वर्ग में अब्दुल सलाम हर नगला प्रथम अल्फेज हरदासपुर द्वितीय मनीष बोर्ड तृतीय स्थान पर रहा।

जूनियर स्टार लंबी कूद बालिका वर्ग में रहनुमा मोहनपुरा प्रथम तैयब गम्मनपुरा द्वितीय पायल हरदासपुर तृतीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर में बालक वर्ग खो खो एवं कबड्डी में मोहनपुरा प्रथम रहा। जूनियर स्तर में बालिका वर्ग में कबड्डी एवं खो-खो में मोहनपुरा प्रथम रहा। प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग खो-खो में एवं कबड्डी में मोहनपुरा प्रथम रहा। प्राथमिक स्तर में बालिका वर्ग में खो खो में गम्मनपुरा एवं कबड्डी में भोट बक्काल प्रथम रहा।

इस प्रकार कंपोजिट विद्यालय मोहनपुर को समस्त खेलों में अच्छे प्रदर्शन करने पर ओवरऑल चैंपियन चुना गया। विजेता बच्चों को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुरस्कार वितरण किए। संचालन गुरप्रीत सिंह द्वारा किया गया।

Advertisment

जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, एस.आर.जी सरफराज अहमद, राजकुमार वर्मा विजय सिंह जाहिद अली गुरप्रीत सिंह नरेश कुमार अनिल कुमार रमेश चंद्र मोहित कौशिक देशराज सिंह उमेश कुमार राहुल चौधरी वत्सला मिश्रा अंजली राणा सुमित्रा प्रीति रोहित सहगल रमेश बाबू गजराम सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें:-

Rampur News: 45 दिन तक बंद रहेगा सिमरा का पुल, बिलासपुर-मिलक मार्ग पर आवागमन का संकट, लोनिवि कराएगा मरम्मत कार्य

Rampur News: दूध व तेल समेत खाद्य पदार्थोंके 7 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे

Advertisment

Rampur News: पान दरीबा किला गेट से जमा मस्जिद तक सड़क बनाने की उठी मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त रामपुर के 2.37 लाख किसानों के खातों में हस्तांतरित

Advertisment
Advertisment