Advertisment

Rampur News: मुलायम सिंह यादव स्मृति कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता बने सुमित

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर ग्राम बिजईया में गुरु भारत सिंह अखाड़ा पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुमित कुश्ती के विजेता रहे।

author-image
Akhilesh Sharma
1003059564

कुश्ती में दावपेच अजमाते खिलाड़ी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर ग्राम बिजईया में गुरु भारत सिंह अखाड़ा पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुमित कुश्ती के विजेता रहे। 

IMG-20251122-WA0282
पुरस्कृत विजेता खिलाड़ी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव और भारत सिंह ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। कुश्ती का पहला मुकाबला सुमित और बॉबी के बीच हुआ। जिसमें सुमित विजेता रहे। दूसरा मुकाबला कौशल और कमल के बीच हुआ जिसमें कौशल विजेता रहे। खेल का उत्साहवर्धन कर रहेणसमस्त ग्रामवासियों ने आयोजन स्थल पर मुलायम सिंह यादव के नारों के उद्घोष से खिलाड़ियों का स्वागत किया। सुनील यादव ने बताया कि खेल से जुड़कर देश को मजबूत करने का सपना साकार करना अब युवाओं की जिम्मेदारी है। श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव के जीवन में कुश्ती के दांव पेच ने भी उन्हें आगे बढ़ने की सीख दी। मुलायम सिंह यादव युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

 विजेता खिलाड़ियों को भारत सिंह यादव द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया निर्णायक मंडल में रवींद्र यादव, धर्मेंद्र रहें इस मौक़े पर श्याम , सुरजन, विशाल और सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: ककरौआ न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद का मनकरा में आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरियाल की पीटी टीम ने हासिल की ट्रॉफी

Advertisment

Rampur News: राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने रुद्र-बिलास किसान सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र का फीता काटकर किया

Rampur News: न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय मोहनपुरा ओवरऑल चैंपियन

Rampur News: 45 दिन तक बंद रहेगा सिमरा का पुल, बिलासपुर-मिलक मार्ग पर आवागमन का संकट, लोनिवि कराएगा मरम्मत कार्य

Advertisment

Advertisment
Advertisment