/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/1003059564-2025-11-22-14-26-43.jpg)
कुश्ती में दावपेच अजमाते खिलाड़ी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर ग्राम बिजईया में गुरु भारत सिंह अखाड़ा पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुमित कुश्ती के विजेता रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/img-20251122-wa0282-2025-11-22-14-27-35.jpg)
कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव और भारत सिंह ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। कुश्ती का पहला मुकाबला सुमित और बॉबी के बीच हुआ। जिसमें सुमित विजेता रहे। दूसरा मुकाबला कौशल और कमल के बीच हुआ जिसमें कौशल विजेता रहे। खेल का उत्साहवर्धन कर रहेणसमस्त ग्रामवासियों ने आयोजन स्थल पर मुलायम सिंह यादव के नारों के उद्घोष से खिलाड़ियों का स्वागत किया। सुनील यादव ने बताया कि खेल से जुड़कर देश को मजबूत करने का सपना साकार करना अब युवाओं की जिम्मेदारी है। श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव के जीवन में कुश्ती के दांव पेच ने भी उन्हें आगे बढ़ने की सीख दी। मुलायम सिंह यादव युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
विजेता खिलाड़ियों को भारत सिंह यादव द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया निर्णायक मंडल में रवींद्र यादव, धर्मेंद्र रहें इस मौक़े पर श्याम , सुरजन, विशाल और सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय मोहनपुरा ओवरऑल चैंपियन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)