Advertisment

Rampur News: प्रेम प्रसंग में नाकाम युवक ने पुल से लगाई छलांग, रोडवेज बस की छत पर गिरा, हालत नाजुक

रामपुर में एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में पुल से छलांग लगा दी। युवक सीधा पुल के नीचे से गुजर रही रोडवेज बस के ऊपर जा गिरा। बस की छत पर तेज आवाज से सवारियों में खलबली मच गई। यह देखकर मौके पर जाम लग गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सिविल लाइंस थाने के सामने रोडवेज बस की छत पर गिरा युवक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार को एक युवक हाईवे पर बने राम-रहीम पुल से नीचे कूद गया। युवक नीचे से निकल रही रोडवेज बस की छत पर गिरा। धमाके की आवाज से बस में बैठी सवारियों में खलबली मच गई। बस रोकने के बाद युवक के गिरते हुए और लोगों ने देखा। इससे पुल के नीचे जाम लग गया। सामने ही सिविल लाइंस थाना है, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बस पर गिरे युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है की प्रेम प्रसंग में नाकाम रहने पर उसने ऐसा कृत्य किया। 

Advertisment

शुक्रवार को दिन में करीब एक बजे एक युवक राम-रहीम पुल के ऊपर से गुजर रहा था। अचानक युवक ने पुल की बाउंड्रीबाल पर चढ़कर नीचे सड़क की ओर छलांग लगा दी। युवक सड़क पर गिरने के बजाए नीचे से गुजर रही एक रोडवेज बस की छत पर गिरा। बस की छत पर युवक के गिरने से धमाके की आवाज से सवारियां डर गईं। चालक परिचालक ने बस रोककर देखा। दो बदहवास युवक छत पर पड़ा था। बाहर और लोगों ने भी युवक को पुल से छलांग लगाते हुए देखा। इसके बाद बस बीच सड़क पर रुकने से जाम लग गया। सिविल लाइंस थाने के सामने की घटना होने की वजह से पुलिस भी पहुंच गई। पहले गिरने वाले युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सिविल लाइंस प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि घायल युवक अलीनगर जुनूबी गांव का रहने वाला फरमून है। बता रहा है। प्रेम प्रसंग में नाकाम रहने की वजह से उसने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। पुलिस का कहना है युवक की हालत अभी गंभीर है। सूचना दिए जाने पर उसके परिजन भी पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ेंः-

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

Advertisment

Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

Rampur News: रामपुर की जीडीपी प्रदेश की औसत जीडीपी से अधिक, डीएम बोले- उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

Advertisment
Advertisment