Advertisment

Rampur News: बकरीद शांतिपूर्वक संपन्न कराने को प्रशासन ने किया होमवर्क, तीन दिन चलेगी कुर्बानी-अफसर रहेंगे गांव-गांव तैनात

रामपुर में बकरीद (ईदुज्जुहा) शांतिपूर्वक निपटाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सबसे ज्यादा इंतजाम तीन दिन चलने वाली कुर्बानी संपन्न कराने को किया गया है। अफसरों को गांव-गांव नजर रखने के लिए तैनात किया गया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह। Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता
Advertisment
ईदुज्जुहा (बकरीद) का त्योहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार 07 जून को मनाया जायेगा। इस अवसर पर मुस्लिम सम्प्रदाय के शिया-सुन्नी वर्ग के लोग प्रमुख ईदगाहों/ मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करते हैं। जानवरों की कुर्बानी किए जाने की परम्परा भी है। कुर्बानी कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। पर्व के अवसर पर छोटी-छोटी बातों को लेकर एका-एक तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाती है और अवांछनीय तत्व स्थिति का लाभ उठाकर साम्प्रदायिक दुर्भावना फैलाने का प्रयास कर सकते हैं। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखने को मस्जिदों व ईदगाहों के आस-पास विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। संवेदनशील स्थानों पर चौकसी एवं जिले में सौहार्द का वातावरण कायम रखने के लिए समुचित प्रबन्ध किया गया है, ताकि त्यौहार पर अमन-चैन कायम रहे। असामाजिक तत्वों एवं समाज विरोधी ताकतों द्वारा कुत्सित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कोई कार्य न किये जा सकें, जिससे कानून व्यवस्था/साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। उन्हें पूर्व से ही चिन्हित करके उनकी गतिविधियों पर निरन्तर कड़ी दृष्टि रखना आवश्यक है। 
Advertisment

जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर दौड़ाई नजर

जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनाये रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है, जिसमें ईदगाह चौराहे पर तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार चौरसिया, जामा मस्जिद पर नायब तहसीलदार सदर मानवेंद्र सिंह, थाना कोतवाली पर नायब तहसीलदार सदर देवेश पाण्डेय, थाना गंज पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंकित मित्तल, थाना सिविल लाइन पर जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा, थाना टांडा पर तहसीलदार टांडा निश्चय कुमार, थाना स्वार पर तहसीलदार स्वार आकाश संत, थाना अजीमनगर पर खंड विकास अधिकारी स्वार ऋषि पाल, थाना मिलक खानम पर नायब तहसीलदार स्वार लोकेश कुमार, थाना बिलासपुर पर तहसीलदार बिलासपुर शिव कुमार वर्मा, थाना खजुरिया पर नायब तहसीलदार बिलासपुर राजेश कुमार, थाना केमरी पर नायब तहसीलदार बिलासपुर हरिश चंद्र सागर, थाना भोट पर खंड विकास अधिकारी बिलासपुर राजेश कुमार सिंह, थाना मिलक पर नायब तहसीलदार मिलक अंकित अवस्थी, थाना शहजादनगर पर खंड विकास अधिकारी मिलक धीरेंद्र पाल सिंह चौहान, थाना सैफनी पर खंड विकास अधिकारी शाहबाद प्रमोद सिंह, थाना शाहबाद पर तहसीलदार शाहबाद राकेश कुमार चंद्रा, थाना पटवाई पर नायब तहसीलदार शाहबाद हरिश चंद्र जोशी एवं महिला थाना पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी की ड्यूटी लगाई गई है।

ड्यूटी के दौरान भ्रमणशील रहेंगे अधिकारी

Advertisment
जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारीगण इस त्योहार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क एवं भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेगें। यदि किसी क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका तत्काल स्थल पर ही दृढ़तापूर्वक समाधान करते हुए उसकी सूचना तत्काल अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर पुलिस अधीक्षक को देंगे। समस्त अधिकारी अपना मोबाइल नम्बर 24 घण्टे चालू रखेगें और कोई भी अधिकारी पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। अपर पुलिस अधीक्षक इस अवसर पर लगाये गये अधिकारियों के साथ आवश्यक स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था समय पूर्व अपने स्तर से कराया जाना सुनिश्चित करें। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उत्तरदायी एवं प्रभारी रहेगें तथा अपने-अपने परगना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार क्षेत्र से सम्बन्धित अधिकारियों की ड्यूटी लगायेंगे। इसके अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्रों में ईदगाह के आसपास तथा ईदगाह को आने-जाने वाले मार्गों की समुचित सफाई व्यवस्था समय से पूर्व कराना सुनिश्चित करें तथा इस व्यवस्था के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित कर लें कि नमाज के समय कोई भी अवांछनीय तत्व या जानवर नमाजियों के पास ईदगाह में न घुसने पायें तथा किसी भी स्थिति में कोई नई परम्परा प्रारम्भ करने की अनुमति न दी जाये।

कंट्रोल रूम स्थापित

पर्व के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय एवं सम्वाद के लिए जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम रहेगा, जिसका दूरभाष नम्बर-8445161506, 9068302632, 0595-2350404 एवं व्हाटसएप नम्बर-9045299525 है। इस कन्ट्रोल रूम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर सुनील सक्सेना की ड्यूटी कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण के लिए लगायी गई है।
Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment
Advertisment