/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/SYZ4rrCqbTYe6zpjxFmA.jpeg)
दिल्ली में हाजी लोगों से मुलाकात करते सांसद मोहिबुल्लाह नदवी । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता
समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने जिले के सैकड़ों हाजी लोगों से नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुलाकात की।
सांसद नदवी ने हाजी लोगों को गले मिलकर दिल्ली मुबारक बाद दी। सांसद ने हाजी लोगों से कहा कि आप लोग हज के अरकान सही तरीके से मुकम्मल करना। आप लोग मक्का मदीना सउदी अरब पहुंच कर अपने जिले रामपुर व अपने देश की तरक्की के लिए दुआ करना। हाजी लोगों ने सांसद को बताया कि हमारा हज का सफर 43 दिन का है तथा उसके उसके बाद हम अपने वतन लौट आएंगे। हाजी लोगों में ज्यादातर लोग कस्बा टांडा दड़ियाल, दोक पूरी टांडा, इमरता, नगलिया अकिल, लालपुर कला अजीतपुर के थे। यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा एडवोकेट ने दी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल में 12 बेड का वार्ड आरक्षित
Rampur News: बिजली विभाग की टीम ने 12 घरों से पकड़ी चोरी
Rampur News: जिले की अर्थव्यवस्था सुधारने को 31 सदस्यीय ओटीडी सेल का गठन