/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/1003038400-2025-11-17-21-32-44.jpg)
गांधी स्टेडियम का निरीक्षण करते मामून शाह और आयोजन समिति के सदस्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 23 नवम्बर से आयोजित महात्मा गांधी गांधी स्टेडियम पर आग़ा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता के लिए कमेटी ज़ोर शोर से तैयारी शुरू कर दीं हैं।
पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सैय्यद एजाज़ हसन की अध्यक्षता और प्रतियोगिता सचिव जमशेद आग़ा द्वारा आयोजित भारतीय हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस भव्य आयोजन के लिये ग्राउंड की तैयारी का निरीक्षण करने मामून शाह पहुंचे उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि हर सम्भव मदद की जायेगी।
रामपुर में कई वर्षों बाद रामपुर में हॉकी प्रेमियों को ऐसा आयोजन देखने को मिलेगा। जिले के नामवर वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों से आयोजन समिति ने संपर्क करना शुरू कर दिया है। निरीक्षण के दौरान आयोजन समिति के मुख्य सदस्य सय्यद इशरत अली आदिल हसनैन मुकेश कुमार शेखर शर्मा यूसुफ अली खान अय्यूब खान एवम फरहत अली खान एन आई एस मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: खानकाह अहमदिया कादरिया के 27वें तरही मुशायरे में पेश किए नातिया कलाम
Breaking news: दो पैन कार्ड मामले में आजम खां और अब्दुला को 7-7 साल की सजा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us