/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/1003036204-2025-11-17-11-24-26.jpg)
बैठक में आईआईए रामपुर चैप्टर के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। SIR गणना प्रपत्र के बाद चुनाव आयोग पासपोर्ट की तरह की एक वोटर आईडी मतदाताओं को जारी कर दे। इससे एक मतदाता का दो जगह वोट, एक चुनाव में दो बार वोट, फर्जी वोट, वोट चोरी के आरोप आदि से छुटकारा पाया जा सकता है।
प्रत्येक मतदान के बाद इस पर मुहर लगाई जाए जैसे पासपोर्ट पर विदेश यात्रा के आरंभ में लगती है, इससे जो मतदाता मतदान के दिन मतदान नहीं करते, उदासीन रहते हैं उनकी जानकारी भी सरकार को मिल सकती है। जो सरकार की सभी योजनाओं का लाभ तो लेते हैं लेकिन मतदान करने में रुचि नहीं लेते। लगातार मतदान में भाग न लेने से उन्हें सरकारी सुविधाओं से बंचित किया जाना चाहिए। इससे सरकार चुनने में जनता की भागेदारी बढ़ेगी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/img-20251117-wa0159-2025-11-17-11-29-58.jpg)
यही आईडी नागरिकता का भी प्रमाण होगा। इसी पर प्रत्येक नागरिक की आधार एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आदि अंकित होनी चाहिए। आईआईए रामपुर चैप्टर के चेयरमैन श्रीष गुप्ता इस संबंध में एक विस्तृत सुझाव पत्र चुनाव आयोग को भेजने जा रहे हैं। श्रीष गुप्ता ने सभी जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि गणना प्रपत्र SIR एक महत्वपूर्ण कार्य है, सभी जिम्मेदार नागरिक इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लें, सभी स्वयं, अपने परिवार, संबंधी ,मित्रों, अपने स्टाफ, कर्मचारीगण आदि के फॉर्म भरवाने में सहयोग करें।
सर् फॉर्म कोई परिजन भर सकता है और रिश्ता लिखकर हस्ताक्षर भी कर सकता है। कुछ समय, जो नागरिक फॉर्म भरने में असुविधा महसूस कर रहे हैं, उनकी सहायता करने में दें। अपने क्षेत्र के बीएलओ की सहायता करें, सारी आवश्यक जानकारी एवं प्रपत्र तैयार रखें। इस कार्य को कल पर न टालें, क्योंकि समय कम है। इस विषय पर आईआईए से जुड़े उद्यमिओं ने होटल रेडिएंस पार्क में चर्चा की। उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नए उद्यमियों को उद्यम हेतु तैयार शेड किराए पर देने की घोषणा का स्वागत किया।
बैठक में विपिन कुमार, एसके गुप्ता, रमेश अग्रवाल, मनोज गर्ग, मनोज गुप्ता, रामरक्ष पाल यादव, अजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता, डॉ वीवी शर्मा, दिलीप रस्तोगी, विनीत कुमार, विनय बंसल, खूब चंद गुप्ता आदि ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आनलाइन आवेदन 20 नवंबर से
Rampur News: अभियान में 36 वाहन किए सीज, 2.79 लाख रुपये का ठोका जुर्माना
rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने मिलक में दो पहिया वाहन चालकों को किए हेलमेट वितरित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us