/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/12-2025-09-29-10-57-11.jpeg)
रामपुर में संगठनात्मक बैठक में मौजूद लोधी राजपूत समाज के दिग्गज नेताओं का स्वागत किया गया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सांवरिया फार्म मे अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा की ओर से संगठनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह लोधी ने जिले की कार्यकारणी की घोषणा की एवं सभी नव नियुक्त पदाधिकारीगण को मनोनयन पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर पूर्व सांसद घनश्याम लोधी जी ने कहा कि संगठन की इस नियुक्ति से समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा। प्रदेश महामन्त्री पूरन लाल लोधी ने कहा कि समाज के सभी लोग अपने बच्चो को शिश्रित बनाएं। बरखेड़ा विधायक प्रवतानन्द महाराज ने भी समाज के उत्थान एवं विकास के
लिए आगामी लिस्तरीय पंचायत चुनाव मे सभी से अपील की कि आपस में सामंजस्य बनाकर चुनाव लड़े एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में चुनाव जीतकर आयें। सुरेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम मे आये समस्त अतिथियों व क्षेत्र से आये समस्त बन्धुओं का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विधायक डिवाई सीपी सिंह लोधी, विधायक स्थाना देवेन्द्र लोधी, प्रदेश संगठन मन्त्री चन्द्रपाल खडकवंशी, प्रदेश महामन्त्री दिनेश लोधी रहे। कार्यक्रम का संचालन हरपाल लोधी ने किया। इस कार्यक्रम ने लोधी समाज में एक नई ऊर्जा का संचार किया और सभी ने मिलकर समाज की एकता और प्रगति के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ेंः-
Religion: नवरात्र के अंतिम तीन दिन में होगा चमत्कार, इस तरह से की पूजा तो भर जाएंगे धन के भंडार
Rampur News : नीमा के शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण