Advertisment

Rampur News : नीमा के शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण

कोरोनाकाल में अपनी जान गंवाने वाली डॉक्टर सिमरनदीप कौर चढ्ढा की स्मृति में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) द्वारा चमरौआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकरा में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दी गईं।

author-image
Akhilesh Sharma
1002829307

हेल्थ शिविर का उद्घाटन करती ग्राम प्रधान sana kashif. Photograph: (Ybn network)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कोरोनाकाल में अपनी जान गंवाने वाली डॉक्टर सिमरनदीप कौर चढ्ढा की स्मृति में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) द्वारा चमरौआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकरा में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दी गईं।

रविवार को आयोजित शिविर का उद्घाटन संत भाई जी बाबा हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ गुरजीत सिंह चढ्ढा और राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

शिविर में नीमा अध्यक्ष डॉ मोहम्मद काशिफ,डॉ मोहम्मद अब्दुल सलाम, डॉ मशकूर हसन, डॉ हिमांशु अनेजा, डॉ दीपांशु गुप्ता, डॉ बृजेश, डॉ मोहम्मद आज़म, डॉ पुष्पेंद्र आदि ने दो सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दी गईं। नीमा से जुड़े चिकित्सकों ने ग्रामीणों को स्वस्थ्य रहने और बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए। फ्री मेडीकल कैंप में बुखार, खांसी, शरीर में दर्द, नेत्र रोग के अलावा कार्डियोलॉजी, डायबिटीज, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रो, ऑर्थोपेडिक, न्यूरो, स्त्री रोग आदि से संबंधित मरीज पहुंचे। ग्रामीणों ने परीक्षण के बाद निशुल्क दवाएं हासिल कर नीमा और ग्राम प्रधान सना काशिफ का आभार व्यक्त किया।

शिविर में ग्राम प्रधान सना काशिफ, फिरोज़ खां, सलीम अल्वी, शहज़ान खां, मुनीर अहमद, सरदार विक्रमजीत सिंह विक्की, शाकिर मलिक, गुलाम नबी, मोहम्मद नाज़िम ने सहयोग प्रदान किया।

Advertisment

IMG-20250928-WA0398
शिविर में जांच करते डॉक्टर l

यह भी पढ़ें 

विश्व रेबीज दिवस पर विशेष : लखनऊ में रोजाना 100 लोगों को काट रहे आवारा कुत्ते, खरोंच से भी रेबीज का खतरा

चुनाव आयोग के ऐलान से Bihar में हलचल, 400 से अधिक अफसरों की तैनाती

VHRP का बड़ा दावा : यूपी में हर महीने 5 हजार हिन्दुओं का धर्मांतरण, देश में दो लाख

CM योगी की सख्त चेतावनी, गजवा-ए-हिंद का मकसद क्‍या? क्या कहता है दारूल उलूम देवबंद?

Advertisment

Advertisment
Advertisment