/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/112-2025-09-29-00-40-01.jpeg)
ज्योतिषाचार्य भाग्यराज गुप्त Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। माना जाता है कि मां दुर्गा पूरे नौ दिन धरती पर आकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं। आज सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना कैसे करे और कौन सा भोग लगाए, जिससे मां प्रसन्न हो। ज्योतिषाचार्य भाग्यराज गुप्त बता रहे है कि मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है। मां कालरात्रि के चार हाथ तीन नेत्र हैं। मां के बाल बिखरे हुए हैं। माता के गले में पड़ी माला बिजली की तरह चमकती है।
Astro Bhagyaraj Gupt कहते हैं कि मां की श्वास से आग निकलती है। एक हाथ में माता ने खड्ग दूसरे में लौह शस्त्र, तीसरे हाथ वरमुद्रा और चौथे हाथ अभय मुद्रा में है। इनके उपासक को अग्नि-भय, जल-भय, जंतु-भय, शत्रु-भय, रात्रि-भय आदि कभी नहीं होते। सभी व्याधियों और श त्रुओं से छुटकारा पाने के लिए माँ कालरात्रि की आराधना विशेष फलदायी होती है। मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए पूजा के दौरान रातरानी, लाल रंग का गुड़हल और लाल गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए। मां कालरात्रि को गुड़ का भोग अत्यंत प्रिय है। मां कालरात्रि को गुड़ की खीर या गुड़ का भोग लगाना चाहिए, ऐसा करने से अतिशीघ्र मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ेंः-
रांची में 63वें छप्पन सेट दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य शुभारंभ
Crime News: मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश नईम ढेर
Top Headlines LIVE :छठ महापर्व को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल कराने के प्रयास : मोदी