/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/0129-2025-07-27-18-52-03.jpeg)
शिव पुराण कथा सुनाते पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शक्ति दरबार अग्रवाल धर्मशाला में शिव महापुराण कथा सुनाते हुए दूसरे दिन पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने कहा कि भगवान भोलेनाथ शिव शंकर जी अपने भक्तों को दर्शन देते हुए कष्ट दूर करने हेतु द्वादश ज्योतिर्लिंग में प्रकट हुए हैं, जो प्रथम हैं चंद्रमा पर विशेष कृपा करने में शामिल रहे।
उन्होंने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में प्रथम सोमनाथ महादेव हैं। दूसरे मल्लिकार्जुन, तीसरे महा कालेश्वर, चौथे ओंकारेश्वर, पांचवें केदारनाथ, छठे भीम शंकर, सातवें त्र्यंबकेश्वर, आठवें वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, नौवें नागेश्वर, दसवें विश्वनाथ, 11वें रामेश्वर, 12वें भीमशंकर ज्योतिर्लिंग आदि विभिन्न स्थानों में भक्तों को दर्शन देते हैं। उन्होंने सुनाया कि जब दक्ष प्रजापति को अभिमान हुआ और वह शिव को ही अपना शत्रु मानते हुए सृष्टि को विनाश की ओर लेजाने लगा तब विधाता ने बताया कि शिव ही संघारक हैं उनसे पंगा लेना भारी पड़ गया। आज की कथा अमृत रस में भक्त आशीष गोयल, मोनिका गोयल, राम भरोसे लाल यादव, किशन लाल, मुकेश, तिलक, राज संटी, मिथलेश, राधा रानी, सुधा, नीरज मिश्रा, सुधा गुप्ता, नीता बंसल, अनिल कुमार चौरसिया, केशव, श्वदेश ठाकुर, राजेन्द्र सिंह इज्जु आदि शामिल रहे। आरती बाद प्रसाद वितरण किया गया। हरियाली तीज त्यौहार मनाया गया। घेवर फेनी अंदरसे मीठा पकवान प्रसाद वितरण किया गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे, 4649 अभ्यर्थियों ने छोड़ी आरओ, एआरओ परीक्षा
Rampur News: कांवड़ यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने सुना मन की बात कार्यक्रम
Rampur News: इंडोनेशिया की रियासत मंगकुआलामन से मिला नवाब काजिम अली खां को ग्रैंड कॉलर सम्मान